चिल्फी पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना चिल्फी थानाक्षेत्र के चिल्फी घाटी में सामने आई है। जहां लोहे का छड़ लेकर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8878 रायपुर से मंडला की ओर जा रहा था। तभी रास्ते के चिल्फी घाटी में आगजनी का शिकार हो गया।
आग लगने की वजह साफ नहीं लेकिन स्थिति के अनुसार प्रथम दृ्ष्टया शार्ट सर्किट मानी जा रही है। ट्रक के चालक-परिचालक ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में सरिया (छड़)भरा हुआ था, जो रायपुर से मंडला की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में ये घटना हुई। दमकल की मदद से आग बुझाई गई, तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। चिल्फी पुलिस घटना की जांच कर रही है। आग बुझने के बाद चिल्फी घाटी में आवागमन सामान्य हो सका। हो सके तो नया सर्वे कर सड़क चौड़ीकरण पर पहल करे।
यह भी पढ़ें
Train Fire: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
आए दिन जाम लगने के मामले सामने आ रहे
चिल्फीघाटी में बीते एक माह से परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। आए दिन जाम लगने के मामले सामने आ रहे है। जिसके चलते इस मार्ग पर चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को घंटो जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। कभी 7 से 8 किमी के चिल्फी घाट में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभी हाल में एक ट्रक घाट में बंद पड़ गया था। जिसके बनने तक मार्ग जाम रहा है। 10 से 12 घंटे तक जाम से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही है। ऐसे पहले कम हुआ करता था,लेकिन अब आए दिन इस तरह के हालात घाटी में बन रहे है। जो कहीं न कहीं परेशानी खड़ी करने वाले हैं। इससे निजात पाने के लिए कारगर पहल जरुरी है।