अपने बाप से दहेज़ लेकर आओ नहीं तो घर से निकलो, मजबूरन उसने मौत को लगा लिया गले
प्राचार्य की इन उटपटांग हरकतों के कारण शर्मिंदगी का सामना करने वाली छात्राओं ने इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी और जनभागीदारी समिति से की है। जिसके लिए जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने प्राचार्य की निंदा भी की है।
हाल ही में एमकॉम प्रथम वर्ष की एक छात्रा प्रभारी प्राचार्य की उटपटांग हरकतों का शिकार हो गई। आरोप है कि कक्षा में प्रवेश करते हुए प्रभारी प्राचार्य उस छात्र पर भड़क गए। यही नहीं, नाेटबुक को फाड़कर उसके मुंह पर फेंक दिया।
अय्याश पुलिस कांस्टेबल अपने कमरे में रोज लाता था नयी-नयी लड़कियां, परेशान पड़ोसियों ने सिखाया सबक
विरोध किया तो मांगा सुधरने का मौका
प्रभारी प्राचार्य डॉ. महापात्र की हरकतों का जब विरोध होता है तो वह माफ़ी मांग लेते हैं और सुधरने के लिए एक हफ्ते का समय मांगने लगते हैं। लेकिन समय बीतने के बाद उनके रवैये में कोई परिवर्तन नहीं आता।
इस बार जब विवाद हुआ तो उन्होंने कहा कि मैंने माफी मांग ली है। मैं खुद को बदलने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे स्टूडेंट्स मेरे बच्चों जैसे हैं। अब क्या मैं उनसे बात भी नहीं कर सकता।