कवर्धा

Job Placement 2024: बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका, इन 930 पदों पर होगी भर्ती, फटाफट देखें Details

Job Placement 2024: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल कबीरधाम जिले के युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार का अवसर देने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप लगेगा।

कवर्धाDec 02, 2024 / 01:55 pm

Khyati Parihar

Job Placement 2024: कबीरधाम जिले के युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार का अवसर देने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैंप लगेगा। यह प्लेसमेंट कैंप 2 व 3 दिसंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक लगेगा।
2 दिसंबर 2024 को क्वेस क्रॉप लिमिटेड रायपुर द्वारा पद एसेम्बली ऑपरेटर, प्रोडक्शन ट्रेनी व विजुअल इंस्पेशन के 900 पदों के लिए भर्ती किया जाना है। इसके लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण,आईटीआई,मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रानिक्स में डिप्लोमा, आयुसीमा 18-28 वर्ष, कार्यक्षेत्र अहमदाबाद, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई निर्धारित है। वहीं 3 दिसंबर को देवांगन एजेंसी कवर्धा द्वारा पद सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव के 30 पदों के लिए कार्यक्षेत्र संपूर्ण कबीरधाम जिलाद्ध पर भर्ती किया जाना है।
यह भी पढ़ें

Job 2024: बड़ी खुशखबरी! इस जिले में हो रहा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, कई पदों पर होगी बम्पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है तथा जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

ये दस्तावेज जरुरी

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने रोजगार पहचान पत्र, समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, 1 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Hindi News / Kawardha / Job Placement 2024: बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका, इन 930 पदों पर होगी भर्ती, फटाफट देखें Details

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.