कलेक्टर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पेयजल, मेडिकल, जनरेटर, विघुत, पार्किंग, गद्दा, टाट पट्टी जैसे व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।
International Yoga Day 2024: इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी तय कर दी है। जिसमे मुख्य रूप से मंच एवं साउंड सिस्टम, पेयजल एवं साफ सफाई, पानी, योग प्रशिक्षण आयुष सहित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज मैदान के डोम में प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।