bell-icon-header
कवर्धा

International Yoga Day 2024: कल मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, कवर्धा के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे शामिल

International Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीजी कॉलेज मैदान के डोम में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है।

कवर्धाJun 20, 2024 / 04:26 pm

Khyati Parihar

International Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीजी कॉलेज मैदान के डोम में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सम्बंधित जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी को शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पेयजल, मेडिकल, जनरेटर, विघुत, पार्किंग, गद्दा, टाट पट्टी जैसे व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।
International Yoga Day 2024: इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी तय कर दी है। जिसमे मुख्य रूप से मंच एवं साउंड सिस्टम, पेयजल एवं साफ सफाई, पानी, योग प्रशिक्षण आयुष सहित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज मैदान के डोम में प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG School News: स्कूलों का हाल ऐसा रहा तो कैसे बनेगा स्मार्ट क्लासरूम, शिक्षा मंत्री ने किया है बदलाव का ऐलान

Hindi News / Kawardha / International Yoga Day 2024: कल मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, कवर्धा के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.