कवर्धा

Illegal Alcohol: कवर्धा में कच्ची महुआ शराब की हो रही थी बिक्री, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Alcohol Sellers: पुलिस अधीक्षक के सख्ती निर्देश के बाद से जिला पुलिस के लगभग सभी थाना अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुखबीर से सूचना मिली कि कोल सिंह बैगा(28) ग्राम साल्हेभठठी पारा द्वारा अपने घर के सामने कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहा है।

कवर्धाFeb 22, 2024 / 05:23 pm

Shrishti Singh

CG Crime News: कुकदुर थाना अंतर्गत दो अलग-अलग क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने वाले को पकड़ा गया। इनके कब्जे से 6000 मिली लीटर शराब जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें

Mahtari Vandan Yojana: बड़ा अपडेट, 6778 लोगों के खाते आधार से लिंक नहीं, हो सकते हैं अपात्र

पुलिस अधीक्षक के सख्ती निर्देश के बाद से जिला पुलिस के लगभग सभी थाना अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुखबीर से सूचना मिली कि कोल सिंह बैगा(28) ग्राम साल्हेभठठी पारा द्वारा अपने घर के सामने कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को रंगे हाथों कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा। इसके कब्जे से 3000 मिली महुआ शराब और बिक्री किए 200 रुपए जब्ति किया गया।
यह भी पढ़ें

अमित शाह ने कोंडागांव में ली बीजेपी नेताओं की बैठक, लोकसभा चुनाव जीत के लिए बनी रणनीति

वहीं आरोपी रामप्रसाद बैगा(36) ग्राम साल्हेभेठठी पारा भी अपने घर के सामने कच्ची महआ शराब बिक्री कर रहा था। उसे भी रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके कब्जे से 3000 मिली कच्ची महुआ शराब और बिक्री किए 150 जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुकदुर में अपराध धारा 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया।

Hindi News / Kawardha / Illegal Alcohol: कवर्धा में कच्ची महुआ शराब की हो रही थी बिक्री, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.