कवर्धा

CG Tourism: नववर्ष को लेकर पर्यटन स्थल गुलजार, सुरक्षा इंतजाम जरूरी…

CG Tourism: कवर्धा जिले में प्रमुख रूप से भोरमदेव शिव मंदिर, सरोदाबांध, छिरपानी बांध, रानीदहरा जल प्रपात, पीड़ाघाट, सरोदा दादर, चिल्फी घाटी में पिकनिक मनाने-घुमने परिवार के साथ आते हैं।

कवर्धाDec 27, 2024 / 04:11 pm

Shradha Jaiswal

CG Tourism: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्रमुख रूप से भोरमदेव शिव मंदिर, सरोदाबांध, छिरपानी बांध, रानीदहरा जल प्रपात, पीड़ाघाट, सरोदा दादर, चिल्फी घाटी में पिकनिक मनाने-घुमने परिवार के साथ आते हैं। जिले के पर्यटन स्थलों पर केवल जिले के लोग नहीं बल्कि आसपास जिलों के पर्यटक भी पहुंचते हैं। दिसंबर के आखिरी सप्ताह व जनवरी के पहले सप्ताह ऐसे स्थान पर्यटकों से गुलजार रहते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर, यहां देखें सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट

CG Tourism: सुरक्षा इंतजाम जरूरी

CG Tourism: शीतकालीन की छुट्टी में लोग परिवार सहित जाना पसंद करते हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस को विशेष सावधानी बरतनी होगी। नए वर्ष को लेकर असमाजिक तत्व, शराबी, नशेड़ी भी सक्रिय रहते हं। ऐसे स्थानों में ही वे शराब का नशा कर उत्पाद मचाते हैं। या फिर परिवार वालों के साथ लड़ाई झगड़ा विवाद करते हैं।
इन सब हालात को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पर्यटन स्थलों में सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों की ड्यूटि लगानी चाहिए। जिले में पर्याप्त पर्यटन स्थल है। शीतकालीन की छुट्टी के चलते बाकी दिनों की तुलना में इस समय पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे स्थानों में सुरक्षा को लेकर खासा ध्यान देने की जरूरत है।

अतिरक्ति पेट्रोलिंग

नए वर्ष के समय पर्यटन स्थल के आसपास और संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम को दिन में भी अतिरिक्त पेट्रोलिंग करनी होगी, ताकि लोगों के मन में सुरक्षा का भाव रहे। बेझिझक लोग नए वर्ष का स्वागत कर सकें। साथ ही पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए असमाजिक तत्वों के मन में भी डर बना रहेगा, जिसके चलते कोई गलत हरकत नहीं कर पाएंगे। नए वर्ष को लेकर लोग शराब पार्टी करते है, जश्न मनाते हैं। ऐसे में पुलिस की जिमेदारी पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ जाती है।

Hindi News / Kawardha / CG Tourism: नववर्ष को लेकर पर्यटन स्थल गुलजार, सुरक्षा इंतजाम जरूरी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.