जिस गाड़ी से ये दुर्घटना हुई है वो गाड़ी पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर की बताई जा रही है। घटना के समय वो गाड़ी में मौजूद नहीं थे। उनका वाहन चालक उन्हें पंडरिया से बोड़ला छोड़ने आया था। एसडीएम को छोड़कर चालक वापस जा रहा था। तभी रास्ते में लौटते समय ये घटना हुई है। संदीप ठाकुर जो पदस्थ तो पंडरिया में हैं लेकिन निवास बोड़ला है।
प्रतिदिन 35 किमी बोड़ला से पंडरिया आना जाना करते हैं। जहां वो पहले एसडीएम के रूप में पदस्थ थे। दूसरी जगह पोस्टिंग के बाद भी वे अपने पुराने निवास को छोड़कर नई पोस्टिंग वाली जगह पर नहीं गए हैं। एसडीएम को छोड़कर वापस जाते समय उनकी गाड़ी ने बाइक सवार संतोष चंद्रवंशी ग्राम मानिकपुर को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें
बड़ा हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौके पर ही भाई-बहन और भांजी की मौत
राइस मिल का संचालक है घायल
घायल संतोष चंद्रवंशी महालक्ष्मी राइस मिल का संचालक है। वह रात में मिल से काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने सरकारी वाहन को कब्जे में लिया। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सरकारी पैसे की बर्बादी की जा रही
इस घटना में सरकारी रुपए की बर्बादी की पोल भी खोल दी है। एसडीएम अनावश्यक रूप से प्रतिदिन 70 किमी आने जाने के लिए अतिरिक्त डीजल बर्बाद कर रहे थे, जिसकी जांच की जानी चाहिए। इतने दिनों की राशि भी वसूल की जानी चाहिए। शासन से जारी राशि की बर्बादी ही कहा जा सकता है। आखिर क्या वजह है कि दूसरी जगह पोस्टिंग के बाद भी प्रतिदिन इतने किमी दूर से आना जाना करते हैं। अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया था, लेकिन घटना सामने आने के बाद एसडीएम के मनमानी की पोल खुलती नजर आ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि इस पर कोई जांच होती भी है या मामले को ठंड़े बस्ते में डाल दिया गया है।