यह भी पढ़ें
CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री निवास में रोपा बेल का पौधा, देखें तस्वीरें…
CG News: 57 लोगों को ले चुके हैं हिरासत में
CG News: अब तक जिले में कुल 57 व्यक्तियों के खिलाफ सत कानूनी कार्यवाही की जा चुकी है। रविवार को चौकी पोंड़ी में 8, थाना लोहारा में 10 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया। शनिवार को थाना कवर्धा क्षेत्र में 10 और थाना पंडरिया क्षेत्र में 14 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत गिरतार किया गया। इसके पूर्व 13 दिसंबर को थाना कवर्धा और चिल्फी क्षेत्र में कुल 15 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई थी। इन व्यक्तियों के पास निवास संबंधी किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने इनके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 128 के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। यह अभियान आगे भी पूरी सती और गंभीरता के साथ जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से कहा कि यदि आपके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति बिना वैध दस्तावेज के निवास कर रहा हो या किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।पहचान गोपनीय रखी जाएगी।