CG News: जल जीवन मिशन के अधूरे काम ने ली जान, खोदे गए गड्ढे में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत…
CG News: पुलिस ने मृतक के साथ की मारपीट
CG News: डिप्टी सीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों और गांव वालों ने पुलिस के बड़े अधिकारियों पर पिटाई का आरोप लगाया था। उन्होने मुलाकात के दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसे देखते हुए जब तक माहौल शांत नहीं हो जाता परिजनों की देखभाल भी सरकार की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि 15 सितंबर को कवर्धा जिले के लोहारीडीह में 15 सितंबर को हुए हत्याकांड और आगजनी के मामले में प्रशांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन, अस्पताल में आने से पहले उसकी मौत हो गई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को देखते हुए परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मृतक के साथ मारपीट की थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई है।