यह भी पढ़ें
CG Liquor News: 11000 लीटर शराब नष्ट… इतने में 61000 लोग नशे में झूम जाते
CG Liquor News: शराब को टमाटर के बीच में रखकर चल रही तस्करी
CG Liquor News: वहीं इसकी तस्करी भी आसानी से की जाती है। इस शराब को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ तक लाने का एक प्रमुख मार्ग चिल्फी भी है। इसी मार्ग पर मुखबीर से सूचना मिली कि एक वाहन में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। आबकारी टीम ने वहां पर नाकेबंदी की। 12 फरवरी की सुबह आबकारी वृत्त बोड़ला की आबकारी जांच चौकी चिल्फी के समीप आयशर प्रो 3019 छह पहिया वाहन कंटेनर ट्रक वाहन आरजे 11जीसी 2927 की तलाशी ली गई। उक्त वाहन में टमाटर से भरी क्रेट्स रखा था। इसके बीच में ही बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर रखी हुई थी। कुल 4770 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई। मदिरा समेत परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया। आरोपी राजवीर सिंह पिता घनश्याम सिंह यादव निवासी शिवपुरी मप्र के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।