CG Crime: कवर्धा आगजनी हत्याकांड में ग्रामीणों को मिली किए की सजा, 60 से अधिक गिरफ्तार, 150 लोगों पर FIR
Kawardha News: जिले के लोहारीडीह आगजनी हत्यकांड मामले में रेंगाखार थाना पुलिस ने पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया है, इसमें 150 से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
CG Crime: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह आगजनी हत्यकांड मामले में रेंगाखार थाना पुलिस ने पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया है, इसमें 150 से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
Kawardha News: रविवार की सुबह गांव से 10 किमी दूर शिवप्रसाद कचरु साहू का फांसी पर लटकते शव मिला। वही परिजन और उनके पक्ष के ग्रामीणों ने मौत को आत्महत्या न मानकर हत्या माना और गांव के उपसरपंच के घर को आग लगा गया, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान पुलिस से भी ग्रामीणों की झूमा झटकी हुई। इसे लेकर गांव में तनाव की स्थिति बन गई। रविवार शाम से 400 से अधिक पुलिसकर्मी और सभी पुलिस अधिकारी वहीं मौजूद हैं। सोमवार को गांव का माहौल सामान्य हो गया, लेकिन बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव से फरार हैं। इसमें वह उपद्रवी भी शामिल हैं जिन्होंने ग्रामीणों को भडक़ाया और उपसरपंच के घर में आग लगाई। फिलहाल पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश में है।
किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा : गृहमंत्री
वहीं मामले में डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो रही है, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी व्यक्ति को कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। फिलहाल हालात सामान्य हैं।
शहर की खबरें:
Hindi News / Kawardha / CG Crime: कवर्धा आगजनी हत्याकांड में ग्रामीणों को मिली किए की सजा, 60 से अधिक गिरफ्तार, 150 लोगों पर FIR