कवर्धा

CG Crime News: स्वीप्ट कार से युवक कर रहे थे गांजा की तस्करी, मौके पर पहुंची पुलिस फिर…खलबली

CG Crime News: कवर्धा के कुण्डा पुलिस की नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को धर दबोचा।

कवर्धाJun 30, 2024 / 12:27 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: कवर्धा के कुण्डा पुलिस की नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। तस्कर स्वीप्ट कार से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 3 किलो गांजा जब्त किया गया।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुण्डा फास्टरपुर रोड पर गांजा तस्करी हो रही है। सूचना मिलने पर थाना कुण्डा व सायबर सेल कबीरधाम की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते कुण्डा फ ास्टरपुर रोड ओड़ाडबरी मुय मार्ग पर घेराबंदी कर कार सीजी 10 एएस 4386 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कार की तलाशी दौरान एक नीला काला रंग के बैग के अंदर 3 पैकेट टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा 3.460 किलोग्राम जब्त किया।
यह भी पढ़ें

Kondagaon Crime: महिला हुई लूट का शिकार, सोने से भरे पर्स को लेकर 2 युवक हुए फरार…जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: वहीं कार को भी पुलिस ने जब्त कर थाने में खड़े कर दिया। आरोपी अतारूद्दीन उसमानिया पिता मोहमद सिराज(34) तालापारा बिलासपुर और शिवा महान्दंया पिता स्व.अनोक कुमार(30) तालापारा बिलासपुर के विरूद्ध थाना कुण्डा में एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक महेश प्रधान, निरीक्षक आशीष कंसारी सायबर सेल, उपनिरीक्षक विनोद खाण्डे, प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा, भोलाराम यादव, वैभव कलचूरी सायबर सेल आरक्षक विकास श्रीवास्तव का योगदान रहा।

Hindi News / Kawardha / CG Crime News: स्वीप्ट कार से युवक कर रहे थे गांजा की तस्करी, मौके पर पहुंची पुलिस फिर…खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.