कवर्धा

CG Crime News: बड़ा खुलासा! कवर्धा में कार से मिला 2.27 करोड़ कैश, MP से लाई गई थी रकम… 3 युवक गिरफ्तार

Kawardha Crime News: कवर्धा की चिल्फी पुलिस ने 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा रुपये कैश बरामद किए हैं। इसके साथ तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. मध्यप्रदेश से कैश लेकर ये तीनों युवक कार से आ रहे थे।

कवर्धाOct 12, 2024 / 12:22 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: प्रदेश की सीमा पर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही कार की डिक्की से दो करोड़ 27 लाख रुपए मिले है। मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार से इतनी बड़ी मात्रा में रकम मिलने के बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिल्पी की टीम शुक्रवार को आबकारी चेकपोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही है थी। इसी दौरान सुबह 9.30 बजे मंडला (मप्र) की ओर से आ रही एक कार (एमपी 51 सी 9891) को चेक पोस्ट पर रोका गया। इसमें तीन लोग बैठे थे। जांच के दौरान कार की डिक्की से अलग- अलग थैलियों में 500-500 रुपए की गड्डियां बरामद की गईं। रुपए के संबंध में जब पूछताछ की गई तो कार सवारों ने रायपुर में प्रॉपर्टी खरीदने की बात कही। हालांकि वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिसके चलते उन्हें थाना में लाकर पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: सिविल इंजीनियर की मिली धमकी, SDM के रीडर ने कहा – गोली मरवा दूंगा… जानें पूरा मांजरा?

मशीन मंगवानी पड़ी

इतने सारे नोट कार की डिक्की में देखकर पुलिस भी चौंक गई। पुलिस ने नोटों की गिनती करने के लिए मशीन मंगवाई। जिसके बाद उनकी गिनती शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि कार से 455 गड्डियां बरामद की गई हैं। प्रत्येक 500 रुपए की गड्डी में 100 नोट हैं। इस तरह से कुल राशि दो करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में तीन युवकों गगन (33) पिता स्व. गिरीश जैन, अमन (30) नवीन पिता ताराचंद ठाकुर (25) को हिरासत में ले लिया है। मामले की आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचना दी गई है।

Hindi News / Kawardha / CG Crime News: बड़ा खुलासा! कवर्धा में कार से मिला 2.27 करोड़ कैश, MP से लाई गई थी रकम… 3 युवक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.