scriptशादी में होने गया था शामिल नहीं लौटा घर, इस हाल में मिली लाश, सदमे में है परिवार | boy attend the wedding, did not return home | Patrika News
कवर्धा

शादी में होने गया था शामिल नहीं लौटा घर, इस हाल में मिली लाश, सदमे में है परिवार

CG News : पंडरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में बीती शाम को दो बाइक की भीड़ंत हो गई।

कवर्धाJun 13, 2023 / 07:57 pm

चंदू निर्मलकर

शादी में होने गया था शामिल नहीं लौटा घर, इस हाल में मिली लाश, सदमे में है परिवार

शादी में होने गया था शामिल नहीं लौटा घर, इस हाल में मिली लाश, सदमे में है परिवार

CG Kawardha News : पंडरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में बीती शाम को दो बाइक की भीड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

फंदे पर लटक कर युवक कर रहा था सुसाइड, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान, फिर ले गए अस्पताल

दुर्घटना कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम सनकपाट छिन्दीपारा तिराहा बांध के पास की है। रविवार शाम करीब 7 बजे ग्राम ठाकुरकापा निवासी संजय कुमार भास्कर अपने गांव से मोटर साइकिल सीजी 28 ई 6260 से ग्राम टकटोईया जा रहा था। (cg news hindi) इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से सीजी 10 एनबी 3325 भिडंत हो गई।
यह भी पढ़ें

शादी के बाद पति दहेज़ और धर्मांतरण के लिए करता था मारपीट, पत्नी ने थाने में जाकर बताई आपबीती

दो युवक घायल

इससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों युवाओं को गंभीर चोट आयी और वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। (chhattisgarh news) इस दुर्घटना में संजय कुमार भास्कर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक पूरी तरह घायल हो गए, जिसे एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। (cg news) मामले की जानकारी मृतक युवक के ससुर को मिला तो वह घटना स्थल पहुंचा। उन्होंने मामले की रिपोर्ट कुकदुर थाने में दर्ज कराया।

Hindi News / Kawardha / शादी में होने गया था शामिल नहीं लौटा घर, इस हाल में मिली लाश, सदमे में है परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो