दुर्घटना कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम सनकपाट छिन्दीपारा तिराहा बांध के पास की है। रविवार शाम करीब 7 बजे ग्राम ठाकुरकापा निवासी संजय कुमार भास्कर अपने गांव से मोटर साइकिल सीजी 28 ई 6260 से ग्राम टकटोईया जा रहा था। (cg news hindi) इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से सीजी 10 एनबी 3325 भिडंत हो गई।
दो युवक घायल इससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों युवाओं को गंभीर चोट आयी और वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। (chhattisgarh news) इस दुर्घटना में संजय कुमार भास्कर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक पूरी तरह घायल हो गए, जिसे एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। (cg news) मामले की जानकारी मृतक युवक के ससुर को मिला तो वह घटना स्थल पहुंचा। उन्होंने मामले की रिपोर्ट कुकदुर थाने में दर्ज कराया।