कवर्धा कोतवाली से मिली जानकारी के (Kawardha crime news)अनुसार प्रदीप गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 मई की दोपहर बोड़ला के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बोड़ला दयाल सिंह ने कॉल किया। बीईओ दयाल सिंह ने खबर चलाने की बात पर व्हाट्स अप कॉल में गंदी गंदी मां, बहन और भी अश्लील गालियां दी। साथ ही जान से मरवा देने की धमकी भी दी गई। बता दें कि (Kawardha crime news)उसके द्वारा उक्त कृत्य से प्रार्थी को अत्यधिक मानसिक पीड़ा हुई है। साथ ही उनके आत्म सम्मान को भी ठेस पहुंचाया।
Road accident : NH 30 पर रफ्तार का कहर, भीषण टक्कर में ट्रक कंडक्टर की हुई मौत
जान माल का हो सकता हैं नुकसान
इस मामले के थाने शिकायत में बताया गया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिंह के द्वारा आगे जान माल का नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है। इसके (Kawardha crime news)चलते प्रार्थी ने बीईओ के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की हैं। पुलिस ने इस मामले को धारा 294, 506, 507 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।