Raid on gambling den in Damgarh forest: जिले में अवैध जुआ, सट्टा व शराब पर कड़ी नजर रख आवश्यक कार्रवाई का सख्त निर्देश है। जिस पर दमगढ़ जंगल में चल रहे जुआ के संबंध में आसूचना संकलन किया जा रहा था। पूर्व में भी पुलिस टीम को सूचना मिलने पर रेड कार्रवाई के लिए रवाना हुआ था, लेकिन जुआडियों की रेकी टीम द्वारा जुआडियों को सूचना देने पर मौके से भाग निकलते थे। पुन: 17 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिला कि दमगढ़ जंगल में कुछ जुआरी 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे। सूचना पर थाना कुकदुर पुलिस टीम द्वारा निरीक्षक सावन सारथी के नेतृत्व में 17 सितंबर को दमगढ़ जंगल में चल रहे जुआ पर रेड कार्यवाही की गई।
जुआ रेड के दौरान मौके पर जुआ खेलते दीलिप कुमार बघेल पिता संतोष बघेल (27) सा. दमगढ थाना कुकदूर, कृष्ण कुमार भट्ठ पिता तीतरा भट्ठ (36) साकिन अमनिया थाना कुकदूर, बसंत कुमार कृषे पिता तीहारी कृषे (20) साकिन नेऊर थाना कुकदूर, ललीत कुमार सारथी पिता रामजी सारथी (32) साकिन कुई थाना कुकदूर, गोपी बारवे पिता द्वारिका प्रसाद बारवे (28) साकिन पटउहा थाना कुकदूर, गनीराम कृषे पिता सुकालु कृषे (30) साकिन नेऊर थाना कुकदूर, दउवा बघेल पिता लल्लाराम बघेल (23) साकिन उपका थाना कुकदूर, ज्ञानसिंह बघेल पिता ननहे सिंह (34) साकिन उपका थाना कुकदूर, शिवनाथ महोबिया पिता अर्जुन महोबिया (36) सरपंच दमगढ़ थाना कुकदूर को पकड़ा गया, जिनके पास से एक नग 52 पत्ती तास, नगदी रकम 5,500 रुपए, सात नग एनड्राईड मोबाईल किमती 40 हजार रुपए, पांच नग मोटर साइकिल किमती दो लाख रुपए, एक नग सफेद रंग का सिमेंट बोरी का फट्टा जुमला किमती दो लाख 40 हजार 500 जब्त कर विधिवत कार्यवाही की गई है। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक सावन सारथी, सउनि दीपक शर्मा, सउनि प्रहलाद चन्द्रवंशी, मनोज तिवारी, भरत परमार, देवेन्द्र बंजारे, शिव कुमार यादव का योगदान रहा है।