Hockey India: गीता यादव और अनिशा साहू का हुआ चयन
जिसमें कवर्धा जिले के बोड़ला में रहने वाली गीता यादव भी चयनित खिलाड़ियों में से एक है। जो पूरे प्रदेश और जिले के लिए गौरव की बात है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ से सिर्फ दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें गीता यादव और अनिशा साहू शामिल है। यह भी पढ़ें
Hockey India: बस्तर की बेटी जिज्ञासा और विशाखा ने नेशनल गेम्स में रचा इतिहास, अब टीम हॉकी इंडिया से एक कदम दूर..
CG Girl in Hockey India Team: नीदरलैंड व बेल्जियम में खेलेंगी हॉकी मैच
गीता यादव कवर्धा जिले की पहली हॉकी खिलाड़ी है जो विदेश में 12 नवम्बर से 21 नवम्बर तक आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में भारत के लिए खेलेंगी। इस प्रतियोगिता के तहत कुल 6 मैच की सीरिज में 3 मैच निदरलैंड में और 3 मैच नि बेल्जियम में खेला जाएगा। दिसंबर में होने वाले एशिया कप की तैयारी के लिए यूरोप टूर का आयोजन भी किया गया है। नगवासियों ने गीता यादव की इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है। गीता के पिता गोपी यादव और मां कुमारी बाई पेशे से किसान हैं। माता-पिता से मिलने पहुंचा तो वे खेत में धान कटाई कर रहे थे। गीता के यूरोप दौरे का सुनकर दोनों भावुक हो गए। मां कुमारी बाई ने बताया कि हम कभी हॉकी का नाम नहीं सुने थे।