कवर्धा

Patrika Raksha Kavach: पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र

Patrika Raksha Kavach: नौकरी लगवाने के नाम पर लेकर लेकर फ र्जी नियुक्त आदेश देकर धोखाधड़ी करने के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया। दर्ज रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि वर्ष 2022 में पटवारी पद के लिए ज्ञापन निकला था जिसके लिए उसने आवेदन किया था।

कवर्धाJan 09, 2025 / 04:45 pm

Love Sonkar

Patrika Raksha Kavach

Patrika Raksha Kavach: थाना सहसपुर लोहारा में प्रार्थी गोपेश्वर साहू ग्राम गगरिया खहिरया ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ 10 लाख रुपए की ठगी हुई है।
यह भी पढ़ें: नौकरी ऐसे ही मिल जाती है क्या? क्यों ना तुम्हारे खिलाफ ही कार्रवाई की जाए… जानिए HC ने ऐसा क्यों कहा?

शासकीय नौकरी लगवाने के नाम पर लेकर लेकर फ र्जी नियुक्त आदेश देकर धोखाधड़ी करने के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया। दर्ज रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि वर्ष 2022 में पटवारी पद के लिए ज्ञापन निकला था जिसके लिए उसने आवेदन किया था। पेपर दिलाने के 3 दिन बाद 27अप्रैल 2022 की दोपहर को ससुर तिजउ राम साहू ग्राम मउ थाना चंदनु ने अपने परिचित असलम पिता युसुफ खान (39) निवासी ममता नगर राजनांदगांव को लेकर घर आए। असलम खान ने बताया रायपुर मंत्रालय में सचिव से उसकी अच्छी पहचान है। मंत्रालय में कई लोगो का बाबू का नौकरी लगवाया हूं। तुहारा भी पटवारी का नौकरी लगवा दूंगा जिसके लिए 10 लाख रुपए लगेगा।
उसकी बातों में आकर 50 हजार रुपए तुरंत दिया। उसके बाद असलम पटवारी परीक्षा प्रवेश पत्र लेकर गया। उसके बाद अलग अलग अवधि में असलम खान के मोबाईल नंबर में फोन पे के माध्यम से 4 लाख 90 हजार रुपए दिया। इसके बाद घर आकर 4 लाख 60 हजार रुपए दिए। पटवारी परीक्षा का रिजल्ट निकला जिसमें प्रार्थी का नाम नहीं था। असलम से बात किया जो बोला कि अंदर से तुहारा लगेगा।
उसकी नियुक्ति कार्यालय कलेक्टर भू.अभिलेख शाखा कबीरधाम के नाम पर दिया। बोला कि एक आदेश और मिलेगा उसके बाद ज्वानिंग के लिए जाना है। इस तरह से आरोपी द्वारा प्रार्थी को धोखा देता रहा। प्रार्थी की शिकायत पर सहसपुर लोहारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Kawardha / Patrika Raksha Kavach: पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.