पॉक्सो फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करवाकर जल्द ही सजा भी कराई जाएगी। लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर तमाम साक्ष्य जुटाया। गौरतलब है कि 21 सितंबर को सराय अकिल थाना इलाके में एक दलित किशोरी से तीन युवको ने गैंगरेप किया था। साथ ही घटना का अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। घटना के बाद एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि दूसरा मुख्य अभियुक्त आदिल उर्फ छोटका को एसओजी ने मंगलवार को पिपरी थाना के रावतपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। गुरूवार को एसओजी की टीम में सराय की थाना इलाके से मोहम्मद आदिल उर्फ बड़का को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के मुताबिक तीनों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई। तीनों आरोपियों खिलाफ एनएसए की भी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जेल भेजने के बाद मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द सुनवाई के लिए रखा जाएगा। एसपी के मुताबिक अगले 15 दिनों में तमाम गवाहों के बयान करवाने के बाद आरोपियों को सजा दिलाने का प्रयास होगा। लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम ने सराय अकिल थाना इलाके के उस स्थान पर पहुंची, जहां गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था, फॉरेंसिक टीम ने मौके से तमाम साक्ष्य भी जुटाए हैं।
BY- SHIV NANDAN SAHU