17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP BOAD EXAM: नकल के रुपये न देने पर प्रबंधक व शिक्षकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, परीक्षार्थियों ने किया बवाल

यूपी के कौशाम्बी में नकल के लिये शुल्क न देने पर प्रबंधक व शिक्षकों ने छात्र का सिर फोड़ा, घायल छात्र को देखकर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा।

2 min read
Google source verification
Student Brutally Beaten by School Manager

कौशाम्बी के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के एक परीक्षा केन्द्र में नकल के लिये शुल्क न देने पर प्रबन्धक के शिक्षकों के साथ मिलकर छात्र की बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, जिसमें छात्र का सिर भी फूट गया।

Student Brutally Beaten by School Manager

इस घटना के बाद जब परीक्षार्थियों ने अपने साथी को घायल हालत में देखा तो उन्होंने जमकर बवाल काटा, तोड़फोड़ और हंगामा किया।

Student Brutally Beaten by School Manager

इतना ही नहीं आस-पास के लोग भी छात्रों के बवाल में शामिल हो गए और कॉलेज की दीवार गिराकर विद्यालय प्रशासन पर टूट पड़े परीक्षार्थियों ने कॉलेज के फर्नीचर तोड़कर मैदान में फेंक दिये।

Student Brutally Beaten by School Manager

हालत ये हुई कि प्रबंध तंत्र ने खुद को कमरों में बंद कर अपनी जान बचायी। छात्र दूसरी पाली मे इंटर की फिजिक्स की परीक्षा देने के लिए रोज की तरह लक्ष्मी देवी इंटर कालेज पर छात्र पहुचे थे।

Student Brutally Beaten by School Manager

आरोप है कि वहां चेकिंग के बाद कालेज के प्रबंधक शिव कुमार सिंह और उनका बेटा परीक्षार्थियों से नक़ल कराने के नाम पर प्रति परीक्षार्थी आठ हज़ार से 10 हज़ार रुपये की मांग करने लगे।

Student Brutally Beaten by School Manager

इसी बीच आकाश त्रिपाठी नाम के छात्र ने अपनी गरीबी का हवाला देकर रुपये न देने की बात कही।

Student Brutally Beaten by School Manager

घायल परीक्षार्थी आकाश के मुताबिक प्रबंधक और उसके बेटे ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसका सिर फट गया।