scriptUP BOAD EXAM: नकल के रुपये न देने पर प्रबंधक व शिक्षकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, परीक्षार्थियों ने किया बवाल | Patrika News
कौशाम्बी

UP BOAD EXAM: नकल के रुपये न देने पर प्रबंधक व शिक्षकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, परीक्षार्थियों ने किया बवाल

यूपी के कौशाम्बी में नकल के लिये शुल्क न देने पर प्रबंधक व शिक्षकों ने छात्र का सिर फोड़ा, घायल छात्र को देखकर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा।

कौशाम्बीFeb 15, 2018 / 10:46 pm

रफतउद्दीन फरीद

Student Brutally Beaten by School Manager
1/7

कौशाम्बी के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के एक परीक्षा केन्द्र में नकल के लिये शुल्क न देने पर प्रबन्धक के शिक्षकों के साथ मिलकर छात्र की बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, जिसमें छात्र का सिर भी फूट गया।

Student Brutally Beaten by School Manager
2/7

इस घटना के बाद जब परीक्षार्थियों ने अपने साथी को घायल हालत में देखा तो उन्होंने जमकर बवाल काटा, तोड़फोड़ और हंगामा किया।

Student Brutally Beaten by School Manager
3/7

इतना ही नहीं आस-पास के लोग भी छात्रों के बवाल में शामिल हो गए और कॉलेज की दीवार गिराकर विद्यालय प्रशासन पर टूट पड़े परीक्षार्थियों ने कॉलेज के फर्नीचर तोड़कर मैदान में फेंक दिये।

Student Brutally Beaten by School Manager
4/7

हालत ये हुई कि प्रबंध तंत्र ने खुद को कमरों में बंद कर अपनी जान बचायी। छात्र दूसरी पाली मे इंटर की फिजिक्स की परीक्षा देने के लिए रोज की तरह लक्ष्मी देवी इंटर कालेज पर छात्र पहुचे थे।

Student Brutally Beaten by School Manager
5/7

आरोप है कि वहां चेकिंग के बाद कालेज के प्रबंधक शिव कुमार सिंह और उनका बेटा परीक्षार्थियों से नक़ल कराने के नाम पर प्रति परीक्षार्थी आठ हज़ार से 10 हज़ार रुपये की मांग करने लगे।

Student Brutally Beaten by School Manager
6/7

इसी बीच आकाश त्रिपाठी नाम के छात्र ने अपनी गरीबी का हवाला देकर रुपये न देने की बात कही।

Student Brutally Beaten by School Manager
7/7

घायल परीक्षार्थी आकाश के मुताबिक प्रबंधक और उसके बेटे ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसका सिर फट गया।

Hindi News / Photo Gallery / Kaushambi / UP BOAD EXAM: नकल के रुपये न देने पर प्रबंधक व शिक्षकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, परीक्षार्थियों ने किया बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.