कौशाम्बी

मुर्गे की हत्या पर थाने पहुंचा मालिक, पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपने मुर्गे की हत्या की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

कौशाम्बीNov 17, 2024 / 04:09 pm

Prateek Pandey

कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव की घटना जहां पड़ोसी द्वारा मुर्गे को मार डालने से विवाद खड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि युवक अपनी शिकायत लेकर थाने जा पहुंचा।

क्या है पूरा मामला?

कौशांबी जिले के जवई गांव के रहने वाले शिवराम का कहना है कि उनका मुर्गा चरने के लिए पड़ोसी घनश्याम कचरे के ढेर पर चला गया था। इस पर गुस्साए घनश्याम ने मुर्गे को पीट-पीटकर मार डाला। शिवराम को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मरे हुए मुर्गे को देखा और फूट-फूटकर रोने लगे।

घनश्याम के गाली-गलौज करने पर पहुंचा थाने

शिवराम ने पड़ोसी से जवाब मांगा तो घनश्याम ने गाली-गलौज की और कथित तौर पर उनकी भी पिटाई कर दी। इस पर शिवराम अपने मृत मुर्गे को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मांग की कि घनश्याम के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ-2025 में नए कलेवर में दिखेंगे गंगा और यमुना के 7 घाट, मिलेगी नई पहचान

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी अतुल रंजन तिवारी ने बताया कि शिकायत मिली है और आरोपी पक्ष को भी चौकी बुलाया गया है। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारों के मुताबिक धारा 429 के तहत किसी पालतू जीव, जिसकी कीमत ₹50 से अधिक हो, को नुकसान पहुंचाना अपराध है। ऐसा करने वाले को पांच साल तक की सजा हो सकती है।
अब मुर्गे की हत्या और थाने में शिकायत गांव में चर्चा का विषय बन गई है। लोग शिवराम के मुर्गे के प्रति प्रेम और इस घटना को लेकर हैरानी जता रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने पालतू जानवरों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kaushambi / मुर्गे की हत्या पर थाने पहुंचा मालिक, पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.