दरअसल, कुंडा विधानसभा सीट कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में आती है। कुंडा विधानसभा से ही राजा भइया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह विधायक भी हैं। सोमवार को उन्होंने कुंडा विधानसभा के बेंती क्षेत्र में बने बूथ पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के खिलाफ खुलकर बातचीत की।
किसी भी पार्टी के साथ नहीं हैं Raja Bhaiya
राजा भइया ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में वह किसी भी पार्टी के साथ नहीं हैं। उन्होंने अपने समर्थकों को उनकी इच्छा के अनुसार वोट और समर्थन करने की छूट दी है। राजा भइया का कहना है कि उनके समर्थक बीजेपी और समाजवादी पार्टी में बंट चुके हैं। इसके साथ सोमवार को यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1:00 बजे तक 39.55% मतदान दर्ज किया गया है।यूपी में दोपहर 1 बजे तक का ये रहा मतदान प्रतिशत
अमेठी में 38.21 प्रतिशतबांदा में 40.20%
बाराबंकी में 44.77%
फैजाबाद में 40.77%
फतेहपुर में 39.85%
गोंडा में 36.67%
हमीरपुर में 40.71%
जालौन में 39.50%
झांसी में 43.61%
कैसरगंज में 38.50%
कौशांबी में 36.25%
लखनऊ में 33.50%
मोहनलालगंज में 41.43%
रायबरेली में 39.69%
कुल मतदान प्रतिशत 39.55%