script6 लेन हाइवे के मुआवजे में NHAI के दोहरे मानदंड के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी | Patrika News
कौशाम्बी

6 लेन हाइवे के मुआवजे में NHAI के दोहरे मानदंड के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी

16 अगस्त से पैदल मार्च का ऐलान, मुआवजे में दोहरे मानदंड की शिकायत ाके लेकर डीएम से मिले दर्जनों लोग पर नहीं बनी बात।

कौशाम्बीAug 12, 2018 / 08:15 am

रफतउद्दीन फरीद

Protest
1/4

कौशाम्बी. यूपी के कौशामबी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को हाइवे बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण मे भेदभाव बरता जा रहा है।

Protest
2/4

आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भूस्वामियों को मुआवजा देने मे दोहरा मापदंड अपना रहा है।

Protest
3/4

काफी लोगों को पचपन सौ रुपए वर्ग मीटर की दर से भूमि का मुआवजा दिया गया है, जबकि तमाम लोगों को महज छह सौ रुपये वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दिया जा रहा है।

Protest
4/4

इस बात को लेकर सैकड़ों लोग सड़क पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। शुक्रवार को दर्जनों लोग जिलाधिकारी से मिले लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।

Hindi News / Photo Gallery / Kaushambi / 6 लेन हाइवे के मुआवजे में NHAI के दोहरे मानदंड के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.