scriptजान जोखिम में डालकर भविष्य संवार रहे नौनिहाल, स्कूल की बदहाल तस्वीर देखकर दहल जायेंगे आप, देखें तस्वीरें | Patrika News
कौशाम्बी

जान जोखिम में डालकर भविष्य संवार रहे नौनिहाल, स्कूल की बदहाल तस्वीर देखकर दहल जायेंगे आप, देखें तस्वीरें

चार कमरे के सरकारी प्राथमिक स्कूल के तीन कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, एक कमरा ही बैठने लायक बचा है ।

कौशाम्बीMar 05, 2018 / 08:20 pm

Akhilesh Tripathi

Up primary school condition
1/5

चायल तहसील के नेवादा विकास खंड के रेही गांव के प्राथमिक स्कूल के बाहर की तस्वीर देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि इस स्कूल के अंदर की तस्वीर भयावह भी हो सकती है।

Up primary school condition
2/5

चार कमरे के सरकारी प्राथमिक स्कूल के तीन कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, एक कमरा ही बैठने लायक बचा है, जिसमें एक से लेकर पांचवीं क्लास के बच्चे एक साथ बैठ कर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

Up primary school condition
3/5

स्कूल के कई कमरे मे दरवाजे व खिड़की तक नहीं है, फर्श पर कभी प्लास्टर हुआ भी है ऐसे निशान दिखाई तो नहीं पड़ते। शौचालय ऐसा कि उपयोग के काबिल नहीं।

Up primary school condition
4/5

खस्ताहाल स्कूल के डरावने कमरों को देख तमाम बच्चों ने यहां पढ़ाई से तौबा करते हुये दूसरी जगह अपने नाम लिखवा लिए। प्राथमिक स्कूल रेही की बदहाली से वहां के शिक्षक भी इत्तफाक रखते है लेकिन उनके अपने हाथ बंधे है|

Up primary school condition
5/5

स्कूल की दीवारों में पड़ी मोटी-मोटी दरारें आपके अंदर खौफ पैदा कर देंगी लेकिन इसी मोटी-मोटी दरार वाले कमरे के अंदर नौनिहाल बैठ कर पढ़ाई करते हैं। दूसरे शब्दों मे कहें तो यहां पढ़ने वाले नौनिहाल खतरों के वह खिलाड़ी है जो जान जोखिम मे डालकर अपना भविष्य संवारने मे जुटे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Kaushambi / जान जोखिम में डालकर भविष्य संवार रहे नौनिहाल, स्कूल की बदहाल तस्वीर देखकर दहल जायेंगे आप, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.