Kaushambi Accident: हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की टूरिस्ट मिनी बस क्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सिराथू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। यहां पर आठ लोगों की हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी मिनी बस
मिनी बस में चालक परिचालक समेत 32 लोग थे सवारहादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव समेत प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। बस में चालक परिचालक समेत कल 32 लोग सवार थे। टूरिस्ट बस हिमाचल प्रदेश से प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी। फतेहपुर के कनवार बॉर्डर से जैसे ही कौशांबी जिले में प्रवेश किया आगे चल रहे हाइड्रा से अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में बस सवार लोगों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। घायलों को नीचे उतारने के साथ ही पुलिस को सूचना दी।