17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीतलाधाम में भक्तों ने खेली फूलों की होली, केमिकल युक्त रंगों से बनाई दूरी

शीतलाधाम में होली पर हुआ मां ता का विशेष श्रृंगार, भक्तों ने खेली फूलों की होली।

2 min read
Google source verification
Sheetla Dham Holi

कौशांबी. होली के अवसर पर लोगों को सराबोर करने वाले रंगों में मिले केमिकल से शरीर को होने वाले नुकसान से बचने के लिए इक्यावन शक्तिपीठों में से एक शीतलाधाम मे इस बार पंडा समाज एवं श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल व फूलों से होली खेला।

Sheetla Dham Holi

गुलाल व फूलों की होली खेलने से पहले शीतला मां का विशेष श्रृंगार कर छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ा पूजन व आरती किया गया।

Sheetla Dham Holi

पंडा समाज व श्रद्धालुओं ने पहले शीतला मां के साथ फूल बरसा होली खेली उसके बाद एक दूसरे पर फूल व गुलाल उड़ाया।

Sheetla Dham Holi

इक्यावन शक्तिपीठों में से एक माँ शीतलाधाम में होली के अवसर पर विशेष उत्साह स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं में रहता है।

Sheetla Dham Holi

होली के दिन माँ शीतला का विशेष श्रृंगार किया जाता है। दोपहर की आरती के समय होने वाले इस श्रृंगार में मंदिर को खास तौर पर सजाया जाता है।