शीतलाधाम में होली पर हुआ मां ता का विशेष श्रृंगार, भक्तों ने खेली फूलों की होली।
कौशाम्बी•Mar 02, 2018 / 07:18 pm•
रफतउद्दीन फरीद
कौशांबी. होली के अवसर पर लोगों को सराबोर करने वाले रंगों में मिले केमिकल से शरीर को होने वाले नुकसान से बचने के लिए इक्यावन शक्तिपीठों में से एक शीतलाधाम मे इस बार पंडा समाज एवं श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल व फूलों से होली खेला।
गुलाल व फूलों की होली खेलने से पहले शीतला मां का विशेष श्रृंगार कर छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ा पूजन व आरती किया गया।
पंडा समाज व श्रद्धालुओं ने पहले शीतला मां के साथ फूल बरसा होली खेली उसके बाद एक दूसरे पर फूल व गुलाल उड़ाया।
इक्यावन शक्तिपीठों में से एक माँ शीतलाधाम में होली के अवसर पर विशेष उत्साह स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं में रहता है।
होली के दिन माँ शीतला का विशेष श्रृंगार किया जाता है। दोपहर की आरती के समय होने वाले इस श्रृंगार में मंदिर को खास तौर पर सजाया जाता है।
Hindi News / Photo Gallery / Kaushambi / शीतलाधाम में भक्तों ने खेली फूलों की होली, केमिकल युक्त रंगों से बनाई दूरी