मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों में रेड अलर्ट और 10 जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जानें IMD का पूर्वानुमान
तहरीर में रेंजर ने क्या बताया?
चायल रेंज के वन रेंजर रवींद्र कुमार ने पिपरी थाना पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि 22 जुलाई की सुबह 9 से 10 बजे के बीच नसीरपुर गांव के मछुआरे रंजीत कुमार, संजय, दीवान, गेंदालाल, बाबाजी यमुना नदी में मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान उनके जाल में डॉल्फिन फंस गई। इसके बाद मछुआरे मछली को बाहर लाए। इस पूरी घटना का किसी व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आरोप है कि डॉल्फिन को मछुआरे खा गए। 4 आरोपी मछुआरे फरार
वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक 23 जुलाई की रात 8 बजे सोशल मीडिया के जानकारी मिली। इसके बाद चायल रेंज के रेंजर रवींद्र कुमार और बीट प्रभारी वन दारोगा राम प्रकाश रावत नसीरपुर गांव पहुंचे। जांच के बाद वन टीम ने रंजीत को पकड़ कर पुलिस थाना पिपरी ले आए। वहीं, संजय, दीवान, गेंदालाल, बाबाजी मौके से फरार हो गए। इनके खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया गया। वहीं, पुलिस ने 1 को कस्टडी में लेकर बाकी अन्य के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करना शुरु कर दिया है।