scriptBJP विधायक ने स्कूली बच्चों को हॉट एयर बैलून की कराई सैर, पैराशूट ग्लाइडिंग महसूस कराया रोमांच | Patrika News
कौशाम्बी

BJP विधायक ने स्कूली बच्चों को हॉट एयर बैलून की कराई सैर, पैराशूट ग्लाइडिंग महसूस कराया रोमांच

यूपी में सरकारी स्कूल के बच्चों को BJP विधायक ने करायी हॉट एयर बैलून की सैर, पहले करा चुके हैं हेलिकॉप्टर की सैर।

कौशाम्बीFeb 24, 2018 / 10:03 pm

रफतउद्दीन फरीद

Paragliding in School Kaushambi
1/7

कौशाम्बी. नए-नए प्रयोग से चर्चित रहने वाले विधायक संजय गुप्ता ने एक बार फिर बच्चों को हौसलों की एक नई उड़ान दी है।

Paragliding in School Kaushambi
2/7

उन्होंने अपने जन्मदिन पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हेलीकाप्टर से आसमान की सैर कराई थी।

Paragliding in School Kaushambi
3/7

अब उन्होंने दो दिवसीय एडवेंचर कैम्प के जरिये अपने स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों को नई उड़ान देने का काम किया है।

Paragliding in School Kaushambi
4/7

चायल से भाजपा विधायक संजय गुप्ता का भरवारी कस्बे में विद्यालय है। यहां दो दिवसीय एडवेंचर कैम्प का आयोजन किया गया।

Paragliding in School Kaushambi
5/7

इसमें स्कूल के बच्चों को 16 एडवेंचर प्रोग्राम के जरिये प्रतिभा को निखारने एवम नई-नई तकनीक से रोमांचित किया गया।

Paragliding in School Kaushambi
6/7

इस एडवेंचर कैम्प में पैराशूट ग्लाइडिंग एवम हॉट एयर बैलून से बच्चों को आसमान की सैर कराई गई।

Paragliding in School Kaushambi
7/7

इसके अलावा कई अन्य रोमांच से भरे एडवेंचर्स के रोमांच का भी बच्चों ने एहसास किया।

Hindi News / Photo Gallery / Kaushambi / BJP विधायक ने स्कूली बच्चों को हॉट एयर बैलून की कराई सैर, पैराशूट ग्लाइडिंग महसूस कराया रोमांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.