कौशाम्बी

बीडीसी सदस्य के पति की हत्या, रॉड से हुआ हमला, 1 गिरफ्तार

Kaushambi: कौशांबी में बीडीसी सदस्य के पति की रॉड से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कौशाम्बीAug 05, 2024 / 11:58 am

Sanjana Singh

Kaushambi

Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बीडीसी सदस्य के पति की हत्या कर दी गई। लोगों की घटना की जानकारी आज सुबह मिली। मृतक जय सिंह पटेल के भतीजे की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामला चरवा थाना क्षेत्र के पंसौर गांव स्थित महुआ के बाग के पास का है। 42 वर्षीय जय सिंह पटेल पुत्र बुधई पेशे से बिजली मिस्त्री था। उसकी पत्नी सुशीला देवी चायल से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। शनिवार यानी 4 अगस्त को रात करीब नौ बजे जय अपने साथी लालचंद्र और राजू के साथ बाइक लेकर घर से निकला। काफी देर होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने देर रात तक खोजबीन जारी रखी लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।

बाग में मिला खून से लिपटा शव

आज सुबह पंसौर गांव स्थित महुआ के बाग में उसका खून से लथपथ शव मिला। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस के साथ एसपी बृजेश श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें

अयोध्या रेप पीड़िता को मिली जान से मारने की धमकी, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया सुरक्षा का भरोसा

राजू की तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

एसपी ने बताया कि बिजली मिस्त्री ने घर से जाने के बाद दोनों साथियों के साथ स्थानीय ठेके पर शराब पी थी। फिर वह साथियों के साथ ही पंसौर गया। वहां साथियों ने सिर पर रॉड से हमला कर दिया। खून अधिक बहने के कारण मौत हो गई। मृतक के भतीजे सोनू पुत्र मानसिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी लालचंद्र को हिरासत में ले लिया है। राजू की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।

Hindi News / Kaushambi / बीडीसी सदस्य के पति की हत्या, रॉड से हुआ हमला, 1 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.