scriptसमाजसेवी युवक की नेक पहल: जरूरतमंदों के लिए रोजाना खिचड़ी वितरण | Young man is helping people | Patrika News
कटनी

समाजसेवी युवक की नेक पहल: जरूरतमंदों के लिए रोजाना खिचड़ी वितरण

Young man is helping people

कटनीNov 18, 2024 / 08:45 pm

balmeek pandey

Young man is helping people

Young man is helping people

सेवा भावना बनी मिसाल, जिला अस्पताल सहित सार्वजनिक स्थलों पर किया जा रहा लोडर वाहन में गंजे रखकर वितरण

कटनी. युवाओं द्वारा की जाने वाली नेक पहल समाज के लिए मिसाल बनती है। उससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर जरुरतमंद व पीडि़त मानवता की सेवा के लिए आगे आते हैं। शहर के एक समाजसेवी युवक द्वारा नेक पहल की जा रही है। लोगों की भूख मिटाने के लिए हर दिन तीन से चार गंजे खिचड़ी का वितरण सैकड़ों लोगों के बीच किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हनी माखीजा द्वारा अमकुही स्थित फैक्ट्री में पिछले कई महीनों से जरूरतमंदों और मरीजों के परिजनों के लिए खिचड़ी तैयार कर उसे वितरित करने का कार्य लगातार कराया जा रहा है। समाजसेवी हनी माखीजा द्वारा शुरू की गई यह पहल अब एक मिसाल बन रही है।
हनी माखीजा की टीम अमकुही में एक फैक्ट्री में प्रतिदिन तीन से चार गंजों में खिचड़ी तैयार करती है। इस खिचड़ी को विशेष रूप से जरूरतमंदों और गरीबों की भूख मिटाने के उद्देश्य से बनाया जाता है। तैयार खिचड़ी को लोडर वाहनों के जरिए जिला अस्पताल और अन्य सार्वजनिक स्थलों मुड़वारा स्टेशन, कटनी जंक्शन, सुभाष चौक, मिशन चौक आदि क्षेत्र में नियमित रूप से वितरित किया जाता है।

स्मारक के साथ बेकद्री: सिंधिया के गले में डाला फंदा, जेसीबी के बकेट से उठाकर हटाया

जरूरतमंदों के लिए अच्छी पहल
यह पहल न केवल भूखों को खाना खिलाने तक सीमित है, बल्कि समाज में दया और सेवा का संदेश दे रही है। जिला अस्पताल के बाहर मरीजों के परिजनों के लिए यह खिचड़ी किसी वरदान से कम नहीं है, जो कई बार आर्थिक तंगी के कारण खाने का इंतजाम नहीं कर पाते। हनी माखीजा का कहना है कि उन्हें यह सेवा कार्य करने में आत्मसंतोष मिलता है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी कहा है कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। शांतिनगर निवासी हनी माखीजा का कहना उनकी यह पहल कोविड के समय से शुरू हुई थी, जो कुछ दिनों के लिए बंद हो गई थी, अब पुन: चालू की है। माखीजा की यह पहल समाज सेवा का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो न केवल भूखों का पेट भरती है बल्कि मानवता की एक अनोखी मिसाल भी पेश करती है।

Hindi News / Katni / समाजसेवी युवक की नेक पहल: जरूरतमंदों के लिए रोजाना खिचड़ी वितरण

ट्रेंडिंग वीडियो