कटनी

वैक्सीनेशन टीम से महिला बोली- ‘राशन मिले या न मिले, सरकार चाहे काम न दे, पर टीका न लगवाएंगे’

महिला बोली- ‘चाहे कुछ भी हो जाए टीका नहीं लगवाएंगे, इंजेक्शन लगवाबे न करिहें, राशन मिले नहीं मिले, सरकार काम दे या न दें, कोई फरक न पड़े…।’

कटनीNov 30, 2021 / 07:47 pm

Faiz

वैक्सीनेशन टीम से महिला बोली- ‘राशन मिले या न मिले, सरकार चाहे काम न दे, पर टीका न लगवाएंगे’

 

पढ़ें ये खास खबर- अब पूरी तरह वैक्सीनेट हैं मध्य प्रदेश के ये क्षेत्र, दोनों डोज पूरे करने का टारगेट कंम्प्लीट

 

पहला डोज लगवा चुकी महिला, दूसर डोज लगवाने से इंकार

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85yyh1

वैक्सीनेशन टीम जब गांव में रहने वाली शांति बाई के घर पहुंची तो उन्होंने टीका लगवाने से साफ मना कर दिया। टीम के सदस्यों ने जब समझाने का प्रयास किया, तो शांति बाई बोलीं कि, हमारे परिवार के सदस्य भी स्वास्थ्य विभाग में हैं। स्वास्थ टीम ने जब टीका ना लगवाने का कारआणा पूआछा तो शांति हाई ने बताया कि, उसने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी, जिसके बाद शरीर में दाने हो गए थे। अब चाहे कुछ भी हो जाए, टीका नहीं लगवाएंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- साढ़े चार महीने बाद फिर कोरोना की दस्तक, न बुखार और न लक्षण, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

 

अब जिला टीम आकर देगी शांतिबाई को समझाइश

शांति बाई के टीके का दूसरा डोज लगवाने के लिए साफ मना करने के बाद वैक्सीनेशन टीम के सदस्य एमपीडब्ल्यू उमाशंकर तिवारी, सचिव सुरेश बर्मन, रोजगार सहायक मीना चक्रवर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता सिंह और आशा कार्यकर्ता रामवती कोल आगे बढ़ गए। अब विकासखंड और जिले की टीम शांति बाई को समझाइश देने के लिए आएगी। वैक्सीनेशन टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि ऐसे मौके कई बार आते हैं जब लोग टीका लगवाने के लिए राजी नहीं होते हैं। काफी समझाइश के बाद टीका लगवाते हैं।

Hindi News / Katni / वैक्सीनेशन टीम से महिला बोली- ‘राशन मिले या न मिले, सरकार चाहे काम न दे, पर टीका न लगवाएंगे’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.