बिजली विभाग के अधिकारी बताते हैं कि पहले बिजली गई तो फाल्ट का पता लगाने में ही बहुत समय लग जाता था, अब तो सोशल मीडिया में फोटो तक आ जाती है। इधर फाल्ट वाले स्थान पर कर्मचारी पहुंचते हैं और जल्द से जल्द फाल्ट ठीक का आपूर्ति बहाल कर दी जाती है।
एसपी ने बरही टीआइ को लगाई फटकार, पूछा पीडि़त बुजुर्ग की चार शिकायत पर क्यों नहीं की कार्रवाई
video: एसडीएम के नेतृत्व में हुई पेट्रोल पंपों की जांच तो मचा हड़कंप, जानिए क्या निकला
रात में बारुद सुबह होते-होते बन गई पटाखा की टिकिया!
अधिकारी ऐसे कुछ उहादरण भी बताते हैं। जिसमें रंगनाथ मंदिर के पास 5 जुलाई को फाल्ट आया। बिजली आपूर्ति बाधित होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो डाल दी। बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे गड़बड़ी सुधारी और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। इसमें 15 से 20 मिनट का ही समय लगा।
इसी प्रकार रबर फैक्ट्री के समीप 5 जुलाई को बिजली आपूर्ति बाधित हुई। यहां गायत्री नगर फीडर से बिजली आपूर्ति होती है। कर्मचारी फाल्ट ढूंढ़ रहे थे तभी सोशल मीडिया पर एक नागरिक ने बिजली उपकरण पर आग की फोटो डाली। कर्मचारी वहीं पर पहुंचे और सुधार किया।
पुलिस लाइन में 5 जुलाई को खंभा टूट गया और पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। विभाग के कर्मचारी लाइन टू लाइन फाल्ट ढूंढ रहे थे तभी एक नागरिक ने फोन कर बता दिया कि खंभा कहां पर टूटा है, और फाल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल की गई।
बिजली विभाग के शहर के डीइ प्रशांत वैद्य बताते हैं कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद अब फाल्ट ढूंढऩे में सोशल मीडिया की मदद मिल रही है। पूर्व में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब तीन से चार घंटे में ठीक होने वाला फाल्ट आधा घंटे में ठीक किया गया। पहले समस्या होने पर लाइन टू लाइन ढूंढऩा पड़ता था। समय ज्यादा लगता था।
कलेक्टर का रेत पर फोकस, इधर एक माह में अवैध भंडारण का बना एक ही प्रकरण