जिले में बाढ़ के बाद बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य अमले को भी अलर्ट किया गया है। जिले के सभी ब्लाकों की स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर गांवों में लगाई गई हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ साफ पानी पीने व दूषित खाद्य सामग्री का उपयोग न करने की सलाह दे रही है। रविवार को सीएमएचओ डॉ. अशोक चौदहा भी ढीमरखेड़ा के भूला गांव पहुंचे, जहां लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी। सीएमएचओ की मौजूदगी में गांव में अमले ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. चौदहा ने बताया कि गांव में कोई गंभीर पीडि़त मरीज नहीं मिला है और जिन स्थानों पर बीमारी फैलने की आशंका है, वहां अमले को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।