नई रेत नीति लागू होने और रेत खनन का कारोबार शुरू होते ही ठेकेदारों की मनमानी शुरू हो गई है। ऐसा ही एक मामला रविवार को बरही तहसील क्षेत्र के ग्राम परसवारा में सामने आया है। जहां पर ठेकेदार सुमित अग्रवाल द्वारा एनजीटी के नियमों को रौंदते हुए बीच नदी से एक्सक्वेटर मशीन लगाकर रेत का खनन कर हाइवा, डंफर में ओवरलोडिंग परिवहन किया जा रहा था, जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
कटनी•Mar 16, 2020 / 03:47 pm•
balmeek pandey
Hindi News / Videos / Katni / रेत खनन के लिए ठेकेदार ने रौंदे नियम, बीच नदी एक्सक्वेटर लगाकर निकाली रेत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, देखें वीडियो