कटनी

Video: गुंडागर्दी पर मचा बवाल: रेत कंपनी के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच हुआ पथराव, चारपहिया वाहन फूंका

Dispute between two groups in Basadi village

कटनीNov 04, 2024 / 08:55 pm

balmeek pandey

Dispute between two groups in Basadi village

समोसा खरीदने को लेकर उपजा विवाद, दंपति के साथ बदसलूकी और मारपीट पर बसाड़ी में बनी तनाव की स्थिति, चार थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा

कटनी. बड़वारा के ग्राम बसाड़ी में रेत कंपनी के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच रविवार देरशाम विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने रेत कंपनी के एक चारपहिया वाहन को आग लगा दी। चर्चा है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई है। विवाद की सूचना पाकर चार थानों का पुलिसबल मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया भी घटनास्थल पहुंचे और जांच की।
जानकारी के अनुसार ग्राम दरौड़ी निवासी राजाराम पटेल पत्नी के साथ बसाड़ी मोड़ पर रविवार शाम खानपान की एक दुकान से समोसे खरीद रहे थे। दुकान में समोसे कम थे तो दुकानदार ने राजाराम को समोसे दे दिए। इसी दौरान रेत ठेका कंपनी के कर्मचारी भी पहुंचे और दुकानदार से समोसे की मांग करने लगे। दोनों पक्षों के बीच समोसा खरीदने को लेकर कहासुनी हो गई। कर्मचारियों व राजाराम के बीच मारपीट शुरू हो गई। विवाद की सूचना आसपास ग्रामीणों को मिले तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। रेत कंपनी की कर्मचारियों की इस गुंडागर्दी से ग्रामीण भडक़ गए और कर्मचारियों से भीड़ गए।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

भागकर ऑफिस पहुंचे कंपनी के कर्मचारी
खानपान की दुकान पर ही ग्रामीणों ने रेत कंपनी के कर्मचारियों पर छेड़छाड़, मारपीट व गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए उन्हें घेर लिया। किसी तरह कर्मचारी मौके से निकले और बसाड़ी चौराहे पर ही बने ऑफिस में घुस गए। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण रेत कंपनी के ऑफिस पहुंचे और विवाद करने लगे।
समयसीमा दरकिनार: अधूरी पड़ी रेलवे की 1248 करोड़ की ‘ग्रेड सेपरेटर’ परियोजना

दोनों पक्षों ने बरसाए पत्थर
आक्रोशित ग्रामीणों ने रेत कंपनी के कार्यालय में पथराव शुरू कर दिया तो वहीं कार्यालय की छत से खड़े होकर कर्मचारियों ने भी पलटवार करते हुए पथराव किया। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर से पत्थर बरसते रहे। कई ग्रामीण डंपर व ट्रक की आड़ लेकर पथराव करते नजर आए। इस दौरान सडक़ पर यातायात थम गया और आवागमन करने वाले राहगीर भी यहां-वहां खुद को बचाने छिप गए।
चारपहिया वाहन में लगाई आग
पथराव के बीच ग्रामीणों रेत कंपनी के कार्यालय के समीप खड़े उनके चारपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया। आगजनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ग्रामीण दूसरे वाहन में भी आग लगाने की बात कह रहे है लेकिन एक ग्रामीण कह रहा है कि वे लोग बंदूक लेकर बैठे है।
नासूर बनी सडक़: हवा-हवाई निकली मेयर की पहली प्राथमिकता

एएसपी सहित चार थानों का बल पहुंचा
घटना व क्षेत्र में तनाव की सूचना पाकर एएसपी संतोष डेहरिया सहित विजयराघवगढ़, बरही, एनकेजे व बड़वारा थाना का बल मौके पर पहुंचा। विवाद कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ा गया। इसके बाद एएसपी पीडि़त दंपति के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना के बाद देररात बड़वारा पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैगमार्च किया।
गोली चलने को लेकर पुलिस ने की सर्चिंग
ग्रामीणों व रेत कंपनी के कर्मचारियों के बीच हुए विवाद में फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि फायरिंग की गई है हालांकि पुलिस ने फायरिंग को लेकर पुष्टी नहीं की है। एएसपी ने बताया कि गोली चलाने की जानकारी मिलने पर रेत कंपनी के कैंप में सर्चिंग की गई है। वहां हथियार या गोली का खोखा नहीं मिला है।
इनका कहना
खानपान की दुकान में समोसा खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। ग्रामीणों व रेत कंपनी के कर्मचारियों के बीच पथराव हुआ है। रेत कंपनी का एक चारपहिया वाहन भी जलाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों में कौन घायल हुआ है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. संतोष डेहरिया, एएसपी

Hindi News / Katni / Video: गुंडागर्दी पर मचा बवाल: रेत कंपनी के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच हुआ पथराव, चारपहिया वाहन फूंका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.