इसी उद्देश्य के साथ महा अभिया की शुरूआत बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा ने किया। उन्होंने कई टीकाकरण केंद्रों का मुआयना भी किया। इस दौरान देवड़ा ने लोगो से खुद टीका लगवाने के साथ ही अपने परिजनों, दोस्त मित्रों, पड़ोसियों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को महामारी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशन में महा अभियान-2 शुरू किया गया है। इसका प्रचार-प्रसार भी हो रहा है। अब नागरिकों से अपील है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण केंद्र पहुंच कर टीका लगवाएं। साथ ही औरों को भी प्रेरित करें। प्रभारी मंत्री ने आदर्श टीकाकरण केंद्र महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड स्थित पुरानी कचहरी, तिलक कॉलेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। केंद्र पर मौजूद लोगों से बातचीत कर न केवल हौसला अफजाई की बल्कि फीडबैक भी लिया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल, बाहोरीबंद विधायक प्रणव पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, पूर्व मंत्री अलका जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित अन्य भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और स्थ्य विभाग की टीम की ओर से द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया।