तीन माह में दूसरा हादसा
कैमोर साइडिंग में तीन माह के अंदर यह दूसरा हादसा है। 23 नवंबर को भी साइडिंग में मालागाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बिलासपुर से कोयला लोड मालगाड़ी अनलोडिंग के लिए गई थी तभी हादसा हो गया था। लगातार हो रहे हादसे से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है इसके बाद भी हादसे हो रहे हैं।
इनका कहना है
झुकेही रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गईं हैं। सुधार कार्य के बाद वहां का यातायात बहाल हो गया है। हादसा किन वजहों और किसकी गलती से हुआ इसकी जांच शुरू करा दी गई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।