कटनी

सड़क से गुजर रहे लोगों के सामने अचानक आ गया बाघ, रौंगटे खड़े कर देगी दहाड़, VIDEO

– बाघ की दहाड़ से दहशत में आए राहगीर- सड़क पार करते बाघ कैमरे में हुआ कैद- काफी देर तक गूंजती रही बाघ की दहाड़- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कटनीAug 20, 2023 / 03:13 pm

Faiz

सड़क से गुजर रहे लोगों के सामने अचानक आ गया बाघ, रौंगटे खड़े कर देगी दहाड़, VIDEO

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले बरही-खतौली मार्ग पर स्थित कुआं गांव के जंगल के बीच सड़क से गुजर रहे राहगीरों के उस समय पसीने छूट गए, जब अचानक उनके सामने बाघ आ गया। बता दें कि, बाघ जंगल के दूसरे छोर पर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। सड़क पार कर रहे बाघ की दहाड़ से मानों पूरा जंगल गूंज उठा हो। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोग भी बाघ की दहाड़ सुनकर दहशत में आ गए। बाघ जंगल के बीच विचरण करता हुआ सड़क पर आ गया। इसके बाद वह सड़क पार करके जंगल की और ही चला गया।

 

बाघ की दहाड़ इतनी तेज थी कि, वहां से निकल रहे लोग दूर से ही दहाड़ सुन और उसे देखकर दहशत में आ गए। इस बीच मार्ग से गुजरने वाले कुछ लोगों ने बाघ का वीडियो भी बना लिया। बताया जाता है कि, इस इलाके में अकसर बाघ का का मूवमेंट बना रहता है। क्योंकि, क्षेत्र से बांधवगढ़ नेशनल पार्क लगा हुआ है। अधिकतर बाघ और अन्य जानवर बरही-खतौली के जंगल पर देखे जाते हैं।


यह भी पढ़ें- 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कांग्रेस को अमित शाह की चुनौती, ‘हिम्मत है तो 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लाएं’


सामने आया बाघ का वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ncn02

वन विभाग के द्वारा लोगों को समझाइश भी दी जाती है कि वे जंगल पर घूमने ना जाए। जब बाघ सड़क पार करते दिखे तो लोगों ने इस मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया। तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Katni / सड़क से गुजर रहे लोगों के सामने अचानक आ गया बाघ, रौंगटे खड़े कर देगी दहाड़, VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.