बाघ की दहाड़ इतनी तेज थी कि, वहां से निकल रहे लोग दूर से ही दहाड़ सुन और उसे देखकर दहशत में आ गए। इस बीच मार्ग से गुजरने वाले कुछ लोगों ने बाघ का वीडियो भी बना लिया। बताया जाता है कि, इस इलाके में अकसर बाघ का का मूवमेंट बना रहता है। क्योंकि, क्षेत्र से बांधवगढ़ नेशनल पार्क लगा हुआ है। अधिकतर बाघ और अन्य जानवर बरही-खतौली के जंगल पर देखे जाते हैं।
सामने आया बाघ का वीडियो…
वन विभाग के द्वारा लोगों को समझाइश भी दी जाती है कि वे जंगल पर घूमने ना जाए। जब बाघ सड़क पार करते दिखे तो लोगों ने इस मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया। तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।