कटनी. बरही तहसील क्षेत्र के ग्राम जाजागढ़ स्थित बस्ती में रविवार सुबह बाघ घुस गया। एक घर के बाहर बाड़ी में मौजूद मवेशी का शिकार कर उसे अपने साथ जंगल खींचकर ले जाने लगा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। हाथों में डंडे लेकर एकत्रित ग्रामीणों भीड़ देख बाघ अपने शिकार को छोडकऱ जंगल में भाग गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर ही गांव में यहां-वहां जा रहे है। ग्रामीण दहशत में है तो दूसरी ओर वनविभाग बेपरवाह बना हुआ है। जिले के अधिकारी बफरजोन होने का हवाला देकर कन्नी काट रहे है।
जानकारी के अनुसार जाजागढ़ में बस्ती में पहला घर पवन चौधरी का है। रविवार सुबह पवन के घर की बाड़ी में मवेशी बधे हुए थे। इसी दौरान बाघ पहुंचा और तेजी से मवेशी का शिकार करते हुए उसे घसीटकर जंगल की ओर ले जाने लगा। इसी दौरान गांव में बाघ के घुसने की खबर आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में डंडे लेकर एकत्रित हो गए। हो-हल्ला सुनकर व ग्रामीणों के एकत्रित होते ही बाघ मवेशी को खींचकर कुछ ही देरी पर पहुंचा और मवेशी को छोडकऱ भाग निकला।
जानकारी के अनुसार जाजागढ़ में बस्ती में पहला घर पवन चौधरी का है। रविवार सुबह पवन के घर की बाड़ी में मवेशी बधे हुए थे। इसी दौरान बाघ पहुंचा और तेजी से मवेशी का शिकार करते हुए उसे घसीटकर जंगल की ओर ले जाने लगा। इसी दौरान गांव में बाघ के घुसने की खबर आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में डंडे लेकर एकत्रित हो गए। हो-हल्ला सुनकर व ग्रामीणों के एकत्रित होते ही बाघ मवेशी को खींचकर कुछ ही देरी पर पहुंचा और मवेशी को छोडकऱ भाग निकला।
किराये पर संशय: स्पेशल बनकर दौड़ रही मेमू ट्रेनों को मिलेंगे नियमित नंबर
खेत जाना छोड़ा, घरों में दुबके लोग
बस्ती के अंदर दिन में हुई बाघ की दस्तक से ग्रामीण दहशत में है। सुबह से ही ग्रामीण इस घटना से डरे हुए है और देरशाम तक ग्रामीण अपने खेतों को नहीं गए। गांव के अंदर भी ग्रामीण एकत्रित होकर ही यहां-वहां जा रहे है, जिससे बाघ के अचानक हमला करने से अपने आपको बचाया जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी बाघ ने मोहनङ्क्षसह गौड़ के मवेशी का शिकार किया था।
खेत जाना छोड़ा, घरों में दुबके लोग
बस्ती के अंदर दिन में हुई बाघ की दस्तक से ग्रामीण दहशत में है। सुबह से ही ग्रामीण इस घटना से डरे हुए है और देरशाम तक ग्रामीण अपने खेतों को नहीं गए। गांव के अंदर भी ग्रामीण एकत्रित होकर ही यहां-वहां जा रहे है, जिससे बाघ के अचानक हमला करने से अपने आपको बचाया जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी बाघ ने मोहनङ्क्षसह गौड़ के मवेशी का शिकार किया था।
जाजागढ़ चौकी में ताला, अमला नदारद
जाजागढ बांधवगढ़ नेशनल पार्क बफर जोन एरिया से लगा है जिसके चलते यहां पर जंगली जानवरों का मूवमेंट हमेशा बना रहता है बावजूद यहां पर बनी वन चौकी में ताला लटका रहता है। वन्य प्राणियों की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर वर्षों से ताला लटका है। बफरजोन वन विभाग के कोई भी आला अधिकारी कभी भी दिखाई नही देते।
जाजागढ बांधवगढ़ नेशनल पार्क बफर जोन एरिया से लगा है जिसके चलते यहां पर जंगली जानवरों का मूवमेंट हमेशा बना रहता है बावजूद यहां पर बनी वन चौकी में ताला लटका रहता है। वन्य प्राणियों की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर वर्षों से ताला लटका है। बफरजोन वन विभाग के कोई भी आला अधिकारी कभी भी दिखाई नही देते।
तीन वेयर हाउस संचालकों को नोटिस, चावल जमा कराने में गड़बड़ी
वनविभाग का क्षेत्र नहीं, बफरजोन के अफसर बने लापरवाह
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बाघ के चहलकदमी होने के बावजूद यहां वनविभाग का अमला सक्रिय नहीं है। जिले के वनविभाग के अधिकारी जाजागढ़ को खुद का क्षेत्र न होने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से बचते है तो वहीं बफरजोन के अफसरों को सीमा पर बसे इस गांव से ज्यादा सरोकार नहीं है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के साथ बड़ी घटना होने का अंदेशा बना हुआ है।
वनविभाग का क्षेत्र नहीं, बफरजोन के अफसर बने लापरवाह
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बाघ के चहलकदमी होने के बावजूद यहां वनविभाग का अमला सक्रिय नहीं है। जिले के वनविभाग के अधिकारी जाजागढ़ को खुद का क्षेत्र न होने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से बचते है तो वहीं बफरजोन के अफसरों को सीमा पर बसे इस गांव से ज्यादा सरोकार नहीं है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के साथ बड़ी घटना होने का अंदेशा बना हुआ है।
इनका कहना
बांधवगढ़ बफरजोन में बाघ के मूवमेंट की जानकारी मिली है। एक मवेशी का शिकार बाघ ने किया है। जाजागढ़ बफरजोन एरिया में आता है, जिसके चलते हमारी टीम मौके पर नहीं गई। इस संबंध में अधिक जानकारी बफरजोन के अधिकारी ही दे सकते हैं।
गोविंद नारायण शुक्ला, रेंजर, बरही
बांधवगढ़ बफरजोन में बाघ के मूवमेंट की जानकारी मिली है। एक मवेशी का शिकार बाघ ने किया है। जाजागढ़ बफरजोन एरिया में आता है, जिसके चलते हमारी टीम मौके पर नहीं गई। इस संबंध में अधिक जानकारी बफरजोन के अधिकारी ही दे सकते हैं।
गोविंद नारायण शुक्ला, रेंजर, बरही