कटनी

जंगल में गूंज रही थी शावक के रोने की आवाज…

कटनी के घने जंगलों में दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक बाघिन से शावक बिछड़ गया। मां से बिछड़े शावक के रोने की आवाज जंगल में गूंजती रही। उसकी आवाज सुनकर वन अधिकारियों ने शावक का रेस्क्यू किया। जबलपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाकर शावक का रेस्क्यू किया गया और स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मुकुंदपुर जू शिफ्ट किया गया।

कटनीDec 15, 2023 / 03:00 pm

deepak deewan

कटनी के घने जंगलों में दर्दनाक घटना

कटनी के घने जंगलों में दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक बाघिन से शावक बिछड़ गया। मां से बिछड़े शावक के रोने की आवाज जंगल में गूंजती रही। उसकी आवाज सुनकर वन अधिकारियों ने शावक का रेस्क्यू किया। जबलपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाकर शावक का रेस्क्यू किया गया और स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मुकुंदपुर जू शिफ्ट किया गया।

कटनी के वनपरिक्षेत्र बड़वारा के बिचपुरा जंगल में नन्हा शावक अपनी मां से बिछड़ गया। वन विभाग के अधिकारी करीब 8 घंटे तक बाघिन के लौटने के इंतजार में शावक की निगरानी करते रहे, लेकिन वह नहीं लौटी। आखिरकार जबलपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाकर शावक का रेस्क्यू किया गया और स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मुकुंदपुर जू शिफ्ट किया गया।

करीब 20 दिन की उम्र का शावक चहलकदमी कर रहा था- रेंजर डेविड चिह्ना ने बताया कि 12 दिसंबर की दोपहर गश्ती दल को बिचपुरा बीट में शावक के रोने की आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा गया तो करीब 20 दिन की उम्र का शावक चहलकदमी कर रहा था। आशंका यह थी कि बाघिन आसपास मौजूद होगी। शावक की निगरानी दूर से की गई।

स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ, जबलपुर की चिकित्सक टीम को शावक के रेस्क्यू के लिए बुलाया- शावक करीब 200 मीटर के क्षेत्र में ही घूमता रहा, लेकिन मां बाघिन नहीं लौटी। बाद में अधिकारियों ने स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ, जबलपुर की चिकित्सक टीम को शावक के रेस्क्यू के लिए बुलाया। टीम ने रेस्क्यू से पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: छोटी सी बात पर बेटे ने दे दी जान, पथरा गईं मां की आंखें, पिता बेहाल

Hindi News / Katni / जंगल में गूंज रही थी शावक के रोने की आवाज…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.