पढ़ें ये खास खबर- सनसनीखेज वारदात : फांसी के फंदे पर लटका था पति का शव, पत्नी ने जहर खाकर दे दी जान
ये था मामला
वारदात के संबंध में जानकारी देते हुए माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि नगर सुधार न्यास कालोनी निवासी 62 वर्षीय विनोद कुमार पिता थावरदास संगतानी के पुत्र अंकुर संगतानी की कल शुक्रवार को दुगाड़ी नाला के समीप स्थित होटल अरिदंम में शादी थी। विवाह समारोह में रस्मों के दौरान ही होटल के एक कमरे में रूके विनोद कुमार संगतानी का बैग अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया। बैग में सोने के कंगन, चूड़ी, अंगूठी सहित लगभग 4 से 5 लाख की ज्वेलरी और कुछ रुपये रखे थे, जो संगतानी दुल्हन को देने के लिए लाए थे।
पुलिस ने शुरु की अज्ञात बदमाशों की तलाश
विवाह की रस्मों के दौरान जब ज्वेलरी की जरूरत पड़ी तो संगतानी अपने कमरे में ज्वेलरी से भरा बैग लेने गए तो उन्हे नहीं मिला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खास खबर- न्यू ईयर और क्रिसमस की गाइडलाइन जारी : 9 बजे तक खत्म करने होंगे सैलिब्रेशन, घर बैठे समारोह में शामिल होंगे लोग
बाहरी गिरोह पर संदेह
माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि पतासाजी के दौरान पुलिस ने होटल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। फुटेज में एक युवक और एक नाबालिग बालक संदिग्ध अवस्था में नजर आए हैं, तथा बाद में बालक बैग ले जाते हुए भी फुटेज में नजर आया है। दुबे के मुताबिक, युवक और बालक का संबंध में अशोकनगर व राजगढ़ जिले के गिरोह से है, जो पूरे देश में घूम फिर कर शादियों में सज संवरकर शामिल होते हैं और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस टीम को राजगढ़ भी रवाना कर दिया गया है।
महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार से रखी ये मांग, देखें Video