कटनी

पुलिस लाइन में चोरों ने की नाइट गस्त, पांच मकानों के तोड़े ताले, जेवर सहित नकद पार

theft in police line

कटनीNov 27, 2024 / 09:13 pm

balmeek pandey

theft in police line

दो महिला अधिकारियों सहित पांच पुलिसकर्मियों के आवासों को बनाया निशाना, घरों के बाहर खड़ी दो आरक्षकों की बाइक भी हुई चोरी, जांच में जुटी माधवनगर पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज

कटनी. शहर की सडक़ों व कालोनियों में पुलिसकर्मियों को नाइट गस्त करते देखा जाता है लेकिन सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात पुलिस लाइन झिंझरी में चोर नाइट गस्त पर निकले। एक-एक कर पांच पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सूने आवासों का ताला तोड़ा और जेवर सहित नकद ले उड़े। दो पुलिस जवानों के आवास के बाहर खड़े दोपहिया वाहन भी चोर अपने साथ ले गए। बेखौफ चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सक्रियता व सुरक्षा व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित है। यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के आवास है। बीती रात यहां अज्ञात चोरों ने एक-एक वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने जिले में पदस्थ रह चुकी निरीक्षक अर्चना जाट, निरीक्षक मधु पटेल सहित सहित पुलिसकर्मी गौरव गिरी, अजीत सिंह व सतीश सिंह के घर का ताला तोड़ा और रात के अंधेरे में लाखों के जेवर सहित नकद पार कर दिए।
किराये पर संशय: स्पेशल बनकर दौड़ रही मेमू ट्रेनों को मिलेंगे नियमित नंबर

फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वाड ने की जांच
चोरी की सूचना पाकर माधवनगर थाना प्रभारी अनूपङ्क्षसह ठाकुर, चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पहुंचे। मौके पर आवासों की जांच की गई और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया। हालांकि पुलिस को अबतक चोरों के संबंध में पुख्ता सुराग नहीं मिला है।
डायल-100 में था जवान, घर में डटे थे चोर
पुलिस कालोनी में आवास को सुरक्षित मानकर ड्यूटी पर तैनात जवानों को आधी रात में चोरी का पता चला तो उनके होश उड़ गए। चोरों ने जिसवक्त आरक्षक सतीश सिंह के घर पर वारदात को अंजाम दिया उस वक्त वह कोतवाली थाना में डायल-100 में नाइट ड्यूटी पर थे। चोर उनके घर से पत्नी के जेवर सहित करीब 22 हजार रुपए व अन्य सामान ले गए।
तीन वेयर हाउस संचालकों को नोटिस, चावल जमा कराने में गड़बड़ी

आवास के बाहर खड़ी बाइक ले उड़े
घरों में ताला तोडकऱ वारदात को अंजाम देने के साथ ही चोरों ने पुलिस जवानों की बाइकों को भी निशाना बनाया। एनकेजे थाना में पदस्थ नरेन्द्र टेकाम व बिलहरी में पदस्थ विकास ङ्क्षसह की आवास के बाहर खड़ी बाइक भी चोरों ने पार कर दी।
ट्रांसफर के बाद भी नहीं छोड़े आवास
जानकारी के अनुसार जिले में पदस्थ रह चुकी निरीक्षक अर्चना जाट, निरीक्षक मधु पटेल का स्थानांतरण लंबे अर्से पूर्व जिले से हो चुका है, इसके बावजूद उन्होंने अबतक सरकारी आवासों को खाली नहीं किया है। बताया गया है कि दोनों ही अधिकारियों की गृहस्थी का सामान उनके आवास में रखा हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि कई अधिकारी व जवान आवासों की कमी के कारण किराये पर मकान लेकर निवास कर रहे है लेकिन स्थानांतरित अधिकारियों से समय पर आवास खाली नहीं कराए जा रहे है।
पुलिस की नाइट गस्त की खुली पोल
जिले में लगातार कॉम्बिंग गस्त कर अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कोरे साबित हो रहे है। आएदिन पुलिस आकड़ों की बाजीगिरी दिखा रही है लेकिन चोरों ने खुलेआम वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नाइट गस्त की पोल खोल दी है। हैरानी की बात तो यह कि यहां से कुछ ही दूरी पर माधवनगर थाना की झिंझरी पुलिस चौकी भी स्थित है। बेखौफ चोरों को न तो पुलिस का डर है और न ही पकड़े जाने का।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
चोरों की वारदात के 12 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है। अधिकारी पुलिस लाइन सहित आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे हुए है। माधवनगर थाना की एक टीम सर्चिंग में जुटी हुई तो वहीं कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है।
इनका कहना
पुलिस लाइन में पांच पुलिसकर्मियों के आवासों का ताला तोडकऱ चोरी की गई है। घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
अनूपङ्क्षसह ठाकुर, थाना प्रभारी, माधवनगर
कुठला और रंगनाथ नगर में भी टूटे ताले
शहर के कुठला व रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें हुई। अज्ञात चोरों ने घरों से सोने-चांदी के जेवर सहित नकद पार कर दिए। पुलिस ने पीडि़त परिवारों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत साईं मंदिर के पीछे रहने वाले लालता प्रसाद यादव पिता रामलाल यादव के मकान का ताला 24 नवंबर की रात 11 से सुबह 7 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने ताला तोडकऱ वहां से एक मोबाइल, एक मंगलसूत्र, तीन पेंडल सोने के, दो जोड़ी पायल, एक चेन, चांदी की दो बिछिया, दो बच्चों की चांदी की चूड़ी, एक सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, नगद मिलाकर लगभग 2 लाख का सामान पार कर दिया है। इसी तरह एक अन्य घटना में रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत दानव बाबा के पास रहने वाले दीप कुमार पिता गुलजार सिंह के सूने मकान का ताला तोडकऱ अज्ञात चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के व नगदी कुल मिलाकर 25 हजार का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने उक्त दोनों मामलों में धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Katni / पुलिस लाइन में चोरों ने की नाइट गस्त, पांच मकानों के तोड़े ताले, जेवर सहित नकद पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.