कटनी

खिरहनी में बन रहा सब स्टेशन, 28 उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

Substation being built in Khirhani

कटनीNov 01, 2024 / 07:14 pm

balmeek pandey

फाल्ट का समय पर होगा सुधार, लो-वोल्टेज की समस्या भी होगी कम, बिजली कंपनी द्वारा की जा रही पहल

कटनी. शहर के खिरहनी क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा 33/11 केवी का एक नया विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। उपकेंद्र स्थापित कराने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया है, जिससे शहर सहित ग्रामीण इलाकों के करीब 28 हजार उपभोक्ताओं को लाभ होगा। यह सब स्टेशन दिसंबर तक बनकर तैयार होने की संभावना है। इसका उद्देश्य है उपभोक्ताओं को बिजली कटौती, लो वोल्टेज और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से राहत दिलाना, जिससे उन्हें निर्बाध बिजली की आपूर्ति मिल सके।
अभी वर्तमान में 20 किलोमीटर लंबा फीडर इन इलाकों में बिजली की आपूर्ति कर रहा है, जो खिंचाव और दूरी के कारण फॉल्ट और वोल्टेज गिरावट जैसी समस्याओं का सामना करता है। इस नए सब स्टेशन से फीडर की दूरी घटकर 7 किलोमीटर हो जाएगी, जिससे बिजली की आपूर्ति मजबूत होगी और बेहतर तरीके से बिजली पहुंचाई जा सकेगी। इससे न केवल बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार आएगा, बल्कि फॉल्ट आने पर इसे जल्दी ढूंढकर सुधार भी किया जा सकेगा।

कटनी पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कॉलेज को लेकर कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो

कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलेगी राहत
यह परियोजना विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी एक बड़ी राहत साबित होगी। अब उन्हें फॉल्ट का पता लगाने में कम समय लगेगा, जिससे सुधार कार्य जल्द ही पूरा हो सकेगा। साथ ही, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्याओं का समाधान हो जाने से उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली बंद होने की समस्या से निजात मिलेगी। विपरीत परिस्थितियों में भी यह सब स्टेशन तुरंत बिजली बहाल करने में सहायक होगा, जिससे सेवा गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
कई कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा का विस्तार
यह सब स्टेशन रोशन नगर, दुबे कॉलोनी, गायत्री नगर, दुर्गा चौक, जागृति कॉलोनी, प्रेम नगर, और साइपुरम कॉलोनी जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ते हुए ग्रामीण इलाकों तक बिजली आपूर्ति करेगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है कि इन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के बिजली की आपूर्ति मिले और उन्हें बिजली सेवा का अधिक लाभ मिल सके।
दीपावली में दमकेगा होम एप्लायंसेस का कारोबार, बाजार हुआ तैयार, यहां ऑफर की बहार

आरडीएसएस योजना के तहत पहल
यह परियोजना कटनी जिले में आरडीएसएस योजना के अंतर्गत चल रही है, जिसके तहत जिले में छह स्थानों पर बिजली सब स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें खिरहनी फाटक के साथ-साथ डोकरिया, कछारगांव, कुआं, बनेहरा, और गोपालपुर क्षेत्र भी शामिल हैं। इन स्टेशनों के निर्माण के बाद पूरे जिले में हजारों उपभोक्ताओं को फायदा होगा, जिससे जिले की विद्युत वितरण प्रणाली में व्यापक सुधार आएगा। यह परियोजना न केवल वर्तमान की समस्याओं का समाधान करेगी, बल्कि भविष्य में भी बिजली वितरण में आने वाली चुनौतियों को आसानी से सामना करने में सक्षम होगी। सब स्टेशन से जुड़े कार्य जैसे- ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाना, कनेक्टिविटी में सुधार करना, और सर्किट की मजबूती के लिए उच्च गुणवत्ता के उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है।
वर्जन
खिरहनी में बस स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है। लगभग 8 करोड़ रुपए से इसका काम हो रहा है। इसके बन जाने से 28 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। यह परियोजना शहर के विद्युत ढांचे को मजबूत करेगी और उपभोक्ताओं को बेहतर, निर्बाध और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
मुकेश मोहबे, डीई शहर।

Hindi News / Katni / खिरहनी में बन रहा सब स्टेशन, 28 उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.