scriptस्टेट जीएसटी का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, छापा न मारने के बदले मांग रहा था हर महीने 5 हजार, VIDEO | State GST clerk arrest taking bribe demanding Rs 5000 every month in return for not conducting raids see video | Patrika News
कटनी

स्टेट जीएसटी का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, छापा न मारने के बदले मांग रहा था हर महीने 5 हजार, VIDEO

– घूसखोर स्टेट जीएसटी का बाबू गिरफ्तार- 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार- जीएसटी नंबर के एवज में मांगे थे रुपए- सहायक ग्रेड-3 के बाबू के पद पर पदस्थ है घूसखोर

कटनीDec 23, 2023 / 04:47 pm

Faiz

news

स्टेट जीएसटी का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, छापा न मारने के बदले मांग रहा था हर महीने 5 हजार, VIDEO

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर बाबू पर शिकंजा कसते हुए 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी नंदकिशोर गर्ग जो की कटनी स्टेट जीएसटी के ऑफिस में सहायक ग्रेड-3 के बाबू के पद पर पदस्थ है, उसके द्वारा बरही क्षेत्र के किराना दुकान व्यवसाई दिलराज किशोर अग्रवाल से जीएसटी नंबर दिलाने और उसकी दुकान पर छापा न डालने के एवज में 5 हजार रुपए हर महीना रिश्वत देने की मांग रखी गई थी। जिसपर आवेदक ने जबलपुर लोकयुक्त पुलिस अधीक्षक के पास अपनी शिकायत देते आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।


मामले को लेकर शनिवार को जबलपुर लोकायुक्त की 7 सदस्यीय टीम डीएसपी सुरेखा परमार के नेतृत्व में कटनी पहुंची और मैहर बाय-पास में स्टेट जीएसटी के बाबू नंदकिशोर गर्ग को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए एमपीईबी के गेस्ट हाउस पहुंचकर कार्यवाही जारी रखी है।

 

यह भी पढ़ें- घर में घुसा सांप तो घरवालों ने किया कुछ ऐसा की हो गया बेहोश, देखें वीडियो


गिरफ्त में घूसखोर

https://youtu.be/bPgBzd3_fmY

पूरे प्रकरण पर लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने बताया कि, बरही में रहने वाले दिलराज किशोर अग्रवाल जो की किराना व्यवसाई है, उसके द्वारा शिकायत मिली थी की स्टेट जीएसटी के बाबू नंदकिशोर गर्ग द्वारा जीएसटी नंबर और छापेमार कार्रवाई न करने के एवज में हर महीने 5 हजार देने की मांग की गई थी। इस शिकायत की पुष्टि होने पर आज मैहर बायपास से आरोपी बाबू को 5 हजार की पहली किस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Katni / स्टेट जीएसटी का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, छापा न मारने के बदले मांग रहा था हर महीने 5 हजार, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो