scriptये है खेल, तस्वीरें बताती है रोमांच | Patrika News
कटनी

ये है खेल, तस्वीरें बताती है रोमांच

वॉलीबाल में कटनी एसीसी क्लब और खो-खो में बड़वारा ने दर्ज की जीत.

कटनीJan 26, 2022 / 09:43 pm

raghavendra chaturvedi

sports
1/5

शहर में कबड्डी, खो-खो, दो सौ मीटर दौड़ और चार सौ मीटर सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें जिलेभर से खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों का रोमांच ही बता रहा था कि उनमें कितना उत्साह है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दो सौ मीटर दौड़ में अंकिता बडग़ैया प्रथम, प्रतिभा सिंह द्वितीय व स्वाती मोर्य तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में रीठी, विजयराघवगढ़, बडवारा, ढीमडखेरा, बहोरीबंद एवं कटनी विकासखंड की टीमें शामिल हुईं।

sports
2/5

नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग का सहयोग रहा। प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्व ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाती है।

sports
3/5

खो-खो प्रतियोगिता में बड़वारा की टीम ने जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में कटनी क्लब की टीम उपविजेता घोषित की गई। कबड्डी मे फोरके क्लब कटनी विजेता एवं बहोरीबंद क्लब उपविजेता रही।

sports
4/5

वॉलीबाल प्रतियोगिता में कटनी क्लब की टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता में ढीमरखेड़ा की टीम उपविजेता घोषित की गई। जिला प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का रोमांच चेहरे पर झलक रहा था।

sports
5/5

चार सौ मीटर दौड़ बालक में अमन पटेल प्रथम, आयुष राय द्वितीय, सिद्धार्थ डुमार तृतीय स्थान पर रहे। गोलाफेंक में एकलव्य प्रथम, अनुराग द्वितीय व रोहन तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Katni / ये है खेल, तस्वीरें बताती है रोमांच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.