कटनी

काम की धीमी रफ्तार, 107 में से 80 गांव में डल रही पाइप लाइन, जून माह में पूरा करना है योजना पर काम

ग्रामीणों को समय पर नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजलकरणपुरा समूह जल प्रदाय योजना व इंदवार जलप्रदाय योजना से तीन जिलों कटनी, सतना व उमरिया के कई गांवों की बुझानी है प्यासजल निगम के द्वारा कराया जा रहा है योजना पर काम, चार साल में भी नहीं हो पाया पूरा

कटनीMay 19, 2022 / 09:36 pm

balmeek pandey

काम की धीमी रफ्तार, 107 में से 80 गांव में डल रही पाइप लाइन, जून माह में पूरा करना है योजना पर काम

कटनी. जिले में पेयजल की हाहाकार जैसी स्थिति निर्मित होती दिख रही है। गांव-गांव लोग कंठ तर करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। कहीं पर चट्टानों की बूंद से प्यास बुझ रही है तो कहीं पर लोग टैंकर खरीदकर पानी पीने को विवश हैं। लोगों को शुद्ध पानी मिले इसके लिए सरकार द्वारा नलजल योजना व जल जीवन मिशन जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इनकी धीमी रफ्तार लोगों के हलक की व्यास को बुझाने में देरी कर रहे है।
2018 में कटनी, सतना, उमरिया जिले के सैकड़ों गांवों की प्यास बुझाने के लिए दो योजनाएं शासन-प्रशासन द्वारा तैयार कराई गईं। एक का नाम इंदवार जल प्रदाय समूह योजना व करणपुरा जल प्रदाय योजना। करणपुरा योजना के तहत 116.38 करोड़ रुपये खर्च कर महानदी से पानी सप्लाई की योजना पर काम चल रहा है। जल निगम द्वारा इंदवार योजना के तहत जिले के 105 व करणनपुरा योजना के तहत 46 गांवों में पानी पहुंचाया जाना है। यह काम जल निगम द्वारा कराया जा रहा है, काम की रफ्तार बेहद धीमी है।

 

– 116.38 करोड़ रुपये से करणपुरा समूह योजना पर चल रहा काम
– 219 करोड़ 33 लाख रुपये से बनी थी इंदवार समूह जल प्रदाय योजना
– 30 लाख अधिक से आबादी को पहुंचाया जाना है शुद्ध पानी
– 30 जून 2022 तक काम पूरा कर घर-घर पहुंचाना है पानी।

 

जून में पूरा करने का दावा
हाल में करणपुरा ग्रामीण योजना के तहत 107 गांवों में पानी पहुंचाने कवायद जारी है। अधिकारियों का दावा है कि जून माह तक काम पूरा हो जाएगा। हालांकि अभी भी 80 गांवों में पाइप लाइन डल रही है। इसमें कटनी के 46 गांव शामिल हैं, शेष उमरिया जिले के हैं। अफसरों की मानें तो मार्च 2021 से काम ने रफ्तार पकड़ी है, जून 22 तक पूरा करके देना है।

यह बनी थी कार्ययोजना
इंदवार समूह जल प्रदाय योजना 219 करोड़ 33 लाख की योजना को हरी झंडी 2018 में मिल गई थी। टेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी थी, शीघ्र ही निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कराने का अफसरों ने दावा किया था, लेकिन धीमी रफ्तार से लोगों को जल्दी लाभ मिलता नहीं दिख रहा। कटनी और उमरिया जिले की सीमा पर छोटी महानदी से दोनों गांवों में समूह के माध्यम से पानी पहुंचाया जाना है। इसके लिए दोनों जिलों की सीमा से निकली नदी पर पानी के स्टोरेज के लिए एक चेकडेम बनाकर घर-घर पानी पहुंचाने पर काम होना है।

खास-खास:
– समूह जल प्रदाय योजना के तहत पानी पहुंचाने व देखरेख के लिए हर गांव में एक पेयजल समिति बनाई जाएगी। यह समिति हर व्यक्ति को कनेक्शन देगी।
– कनेक्शन लेने के बाद हर माह पानी लेने वाले उपभोक्ता बिल जमा करना पड़ेगा। एकत्र हुआ पैसा शासन के खाते में जमा किया जाएगा।
– जल निगम महानदी से पहुंचाएगा गांव-गांव पानी, इंदवार मल्टी विलेज रूरल वाटर सप्लाई है स्कीम।
– कई गांवों में गुणवत्ताविहीन कार्य की आ चुकी हैं शिकायतें, सड़कों को खोदने के बाद नहीं किया गया ठीक।

फैक्ट फाइल
– 30 लाख 1 हजार 365 लोगों की प्यास बझाने बनी थी योजना।
– विगढ़ के 90, बरही क्षेत्र के 14 गांव हुए थे शामिल।
– 2011 में हुई जनगणना के मान से बनी थी योजना।

कटनी जिले के ये गांव किए थे शामिल
इंदवार समूह जल प्रदाय योजना के तहत कटनी जिले के विजयराघवगढ़ और बरही तहसील के 105 गांव को अब पेयजल से निजात मिलेगी। इस योजना के तहत विगढ़ क्षेत्र के ग्राम हिनौता, खजुरा, लुकामपुर, गुड़ेहा, भिमपार, पड़रिया-2, सिंघनपुरा, हंतला, दरौड़ी, खिरवा, खलैदा, पथरहटा, सिनगौड़ी, बकेली, पिपरा, चोरा कनेरा, चोरी, गुहावल, डीघी, उरदानी, कुंदरेही, पिपरिया नं. 1, सिजहरा, खेरवा, देवराखुर्द, डोकरिया, धबैया, उरदानी, लूली, मनघटा, कोनिया, मड़वा, तिमुआ, जरोड़ा, घघरोटा, गैरतलाई, इटौरा, कुटेश्वर, बरेहटा, बरेहटी, बरुआ, घुन्नौर, पुरैनी, नडेरा, नडेरी, जिवारा नं. 1, रोहनिया, अमुआरी, सलैया, बकठा, बनगवां, बंजारी, देवरकला, धनेड़ी खुर्द, गौरहा, जटवारा खुर्द, झिरिया, जिजनौड़ी, कलेहरा, कलेहरी, मझगवां, नन्हवाराकला, पुरैनी, रमाना, सकरी, संगवारा, अमरैया, बम्हनगवां, बसौदा, बम्होरी, चरी, देवरी मझगवां, धनवाही, दुर्जनपुर, गुडग़ुड़ौहा, हरदुआ, हर्रैया, कारीतलाई, कलेहरा, खिरवा खुर्द, कुसमा, परसवारा, सलैया कोहारी, सिमरिया, टीकर, सिंगवारा, टिकरिया गांव को पानी मिलेगा।

बरही क्षेत्र के ये गांव हें शामिल
बरही क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों की इस योजना से प्यास बुझेगी। बरनमहगवां, सेमरिया सानी, सिरौंजा गड़रिया, लुरमी, झिरिया, बनगवां, खन्ना बंजारी, बुजबुजा, गड़ौहा, करौंदी खुर्द, कनोर, बिचपुरा, करौंदी कला, जाजागढ़ शामिल है।

इनका कहना है
योजना पर काम तेजी से चल रहा है। जून 22 तक काम पूरा होने की संभावना है। अभी 80 गांवों में पाइप लाइन डल रही है। टंकियों का निर्माण लगभग सभी जगह हो गया है। काम पूरा होते ही सप्लाई शुरू हो जाएगी।
रामजे आर, जीएम जल निगम।

Hindi News / Katni / काम की धीमी रफ्तार, 107 में से 80 गांव में डल रही पाइप लाइन, जून माह में पूरा करना है योजना पर काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.