सभी समिति की रखी जाएगी बैठक
मत्स्य विभाग की मनमानी सामने आने पर जिला पंचायत सीइओ जगदीशचंद्र गोमे ने उपसंचालक मत्स्य विभाग को 30 जनवरी को बैठक रखने कहा है। इसमें जिले की सभी समितियों को बुलाने कहा है। बैठक में इस बात की समीक्षा की जाएगी कि जिले में संचालित होने वाली मछुआ समिति कितनी सक्रिय हैं। समूहों को आय हो रही है कि नहीं। समितियों की वास्तविकता को जानने समीक्षा बैठक रखी जाएगी।