कटनी

इस शहर में अफसरों की दरियादिली से ठेकेदार ने सीवरेज प्रोजेक्ट का किया बंटाढार

Serious negligence in Katni sewer line

कटनीOct 10, 2024 / 08:07 pm

balmeek pandey

Serious negligence in Katni sewer line

20 सितंबर को पूरी हुई मियाद, ठेका कंपनी जयंतीसुपर ने सिर्फ किया 45 फीसदी काम, नहीं हुई कोई कार्रवाई
अब समय बढ़ाने चल रही कवायद, पूरे शहर की जनता काम से है परेशान 96.50 करोड़ का है काम

कटनी. नगर निगम के अफसरों और ठेकेदारों के गठजोड़ के चलते केंद्र सरकारी की महत्वाकांक्षी योजना अमृत प्रोजेक्ट के तहत शहर में डाली जाने वाली सीवर लाइन का जमकर बंटाढार किया जा रहा है। 2017 से योजना पर काम चल रहा है। दो साल में काम पूरा हो जाना था, लेकिन कई साल बाद भी अधूरा है। अफसरों की दरियादिली के कारण पहले केके स्पन कंपनी ने और अब ठेकाकंपनी जयंती सुपर कंपनी द्वारा मनमानी की जा रही है। ठेके की मियाद पूरी हो गई है, लेकिन काम मात्र 45 फीसदी ही हो पाया है। लापरवाही पर न तो ठेकेदार पर कोई कार्रवाई हुई और ना ही पीडीएमसी एजेंसी व नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ।
जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा सीवरेज लाइन का काम गुजरात की कंपनी जयंती सुपर को काम दिया गया। कंपनी को यह काम 21 मार्च 2023 को दिया गया। 96 करोड़ 50 लाख से 20 सितंबर 24 को पूरा करना था, लेकिन कंपनी द्वारा मात्र 45.44 किलोमीटर का ही काम किया गया है। केके स्पन कंपनी की तर्ज पर जयंती सुपर कंपनी ने भी केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का बंटाढार कर दिया है। अधिकारियों का तर्क है कि बारिश के चलते काम प्रभावित हुआ है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में काम बंद होने से भी समस्या हुई है, इसके अलावा त्योहार में भी काम प्रभावित होने के कारण प्राजेक्ट पूरा नहीं हो पाया।
फर्जी व्यक्ति को भूमि स्वामी बता जाली दस्तावेज लगाकर करा ली लाखों रुपए के जमीन की रजिस्ट्री

नहीं हुई कोई कार्रवाई
हैरानी की बात तो यह है कि जबसे कंपनी ने काम शुरू किया है, मनमानी से घिरी हुई है। गुणवत्ताहीन काम के कारण बारिश के सीजन में कई जगह पर लाइन धंस गई है। नगर निगम अफसरों ने भराव कराकर घटिया निर्माण में पर्दा डालने का काम किया है। ठेकेदार ने लाइन डालने के बाद सडक़ नहीं बनाई। समय से काम नहीं किया, लेकिन नगर निगम ने न तो पेनाल्टी लगाई ना ही कोई कार्रवाई की।
यह है स्थिति
लक्ष्य काम शेष

पाइप लाइन 145.70 83.56
मेनहोल 4619 2749
एसटीपी-1 100त्न 56.50त्न
एसटीपी-2 100त्न 95त्न
एसटीपी-3 100त्न 95त्न

वर्जन
अनुबंध नियम के अनुसार ठेकेदार द्वारा काम क्यों नहीं किया गया, इस पूरे मामले को दिखवाया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषियों के खिलाफ कारवाई कराई जाएगी। सीवरेज लाइन का काम समय पर हो, यह व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे।
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम।

Hindi News / Katni / इस शहर में अफसरों की दरियादिली से ठेकेदार ने सीवरेज प्रोजेक्ट का किया बंटाढार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.