इस अवसर को लेकर राज्य शासन ने सभी विभाग प्रमुखों सहित संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और समस्त पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ के साथ राज्य पुलिस और वर्दीधारी बल, इकाइयों और एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट, प्रत्येक जिले में एकता दौड़ और काराग्रहों में राष्ट्रीय एकता पर केन्द्रित कार्यक्रम करने के निर्देश दिये थे।
मार्च पास्ट के साथ ही देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी
इस मौके पर फॉरेस्ट बैकग्राउंड से मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। मार्च पास्ट कचहरी चौक, भारतीय स्टेट बैंक तिराहा, अहिंसा तिराहा होते ही सुभाष चौक पहुंचे। सुभाष चौक में बैंडदल द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विधायक संदीप जयसवाल, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, प्रभारी कलेक्टर शिशिर गेमावत, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।