scriptराष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस, शपथ के साथ लगाई एकता दौड़ | Sardar Vallabh Bhai Patel birth anniversary celebrated as Unity Day | Patrika News
कटनी

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस, शपथ के साथ लगाई एकता दौड़

इस दिन पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली गई। प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कटनीOct 31, 2022 / 01:35 pm

shailendra tiwari

katni_news_pic.jpg

प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कटनी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली गई। प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

इस अवसर को लेकर राज्य शासन ने सभी विभाग प्रमुखों सहित संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और समस्त पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ के साथ राज्य पुलिस और वर्दीधारी बल, इकाइयों और एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट, प्रत्येक जिले में एकता दौड़ और काराग्रहों में राष्ट्रीय एकता पर केन्द्रित कार्यक्रम करने के निर्देश दिये थे।

katni_news.jpg
ये भी पढ़ें: आज अलग-अलग अंदाज में दिखे सीएम

ये भी पढ़ें: नवंबर की शुरुआत में ही कड़ाके की ठंड देगी दस्तक, 4 महीने तक ढाएगी कहर

https://youtu.be/7XhjBe_pMt4

मार्च पास्ट के साथ ही देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी
इस मौके पर फॉरेस्ट बैकग्राउंड से मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। मार्च पास्ट कचहरी चौक, भारतीय स्टेट बैंक तिराहा, अहिंसा तिराहा होते ही सुभाष चौक पहुंचे। सुभाष चौक में बैंडदल द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विधायक संदीप जयसवाल, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, प्रभारी कलेक्टर शिशिर गेमावत, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

katni.jpg

Hindi News / Katni / राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस, शपथ के साथ लगाई एकता दौड़

ट्रेंडिंग वीडियो